सीकेएनकेएच उड़ान उत्सव 2024-25 ओडिशा चैप्टर का बड़ी धूमधाम से सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
असम के रहने वाले अंतराष्ट्रीय संगठन के संस्थापक एवं शिक्षा विभाग डायरेक्टर प्रोग्राम में उपस्थित थे।
On
असम श्रीभूमि (करीमगंज) - सीकेएनकेएच फाउंडेशन के विभागों और समितियों द्वारा आयोजित सीकेएनकेएच उड़ान उत्सव कार्यक्रम के ओडिशा चैप्टर का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्य, प्रकृति प्रेमी, संगीत प्रेमी, खिलाड़ी, और नृत्य प्रेमियों को भिन्न भिन्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संजुक्ता पड़ी, ओडिशा के गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख, शामिल थीं।
इसके साथ अतिथियों में संचालक मंडल अध्यक्ष डॉ राघब चंद्र नाथ, फाउंडेशन के शिक्षा व पुस्तक विभाग के निर्देशक प्रीतेश तिवारी, और फाउंडेशन के खेल विभाग के निर्देशक बबलू कुमार सहित अन्य अतिथि गण शामिल थे।सीकेएनकेएच उड़ान उत्सव प्रोग्राम में ओडिशा चैप्टर के महासचिव बबलू कुमार ने कहा कि हम सभी को अवॉर्डी को शुभकामनाएं देते है, और उनसे उनके भविष्य में ऐसे ही सामाजिक कार्यों की आशा रखते है। सीकेएनकेएच उड़ान उत्सव कार्यक्रम के प्रोग्राम कोऑर्डिनेर प्रीतेश तिवारी ने मीडिया को बताया कि उड़ान उत्सव एक ऐसा कार्यक्रम है जो सामाजिक कार्य, प्रकृति, संगीत, खेल, और नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अवॉर्ड प्रदान करता है।
यह कार्यक्रम सीकेएनकेएच फाउंडेशन के विभागों और समितियों द्वारा आयोजित किया जाता है और इसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना है, और हर क्षेत्र में यूवाओ को सक्रिय बनाना है, इस दौरान प्रीतेश तिवारी ने इस प्रोग्राम का सफल आयोजन हेतु संगठन के समिति की सदस्यों , सिमरन कुमारी, रणधीर कुमार, अजय कुमार, हरिओम कुमार , अस्मिता चौरसिया, सुदीपा बिस्वास, स्नेहा कुमारी, किशन नाग, आदि को धन्यवाद ज्ञापन किया। यह संस्था युवाओं सहित समाज हित के लिए कार्य कर रही है और आगे भी कार्य करते रहेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
23 Jan 2025 18:43:00
कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List