बच्चों को शिक्षित और संस्कार वान जरूर बनाये। क्योकि बिना संस्कार के शिक्षा बेकार है- विजय मिश्र।

बच्चों को शिक्षित और संस्कार वान जरूर बनाये। क्योकि बिना संस्कार के शिक्षा बेकार है- विजय मिश्र।

बच्चों को शिक्षित और संस्कार वान जरूर बनाये। क्योकि बिना संस्कार के शिक्षा बेकार है- विजय मिश्र। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) मिर्जापुर। जिले के छानबे क्षेत्र के जोपा गांव में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र बतौर मुख्य अतिथि रहे। विधायक विजय

बच्चों को शिक्षित और संस्कार वान जरूर बनाये। क्योकि बिना संस्कार के शिक्षा बेकार है- विजय मिश्र।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

मिर्जापुर। जिले के छानबे क्षेत्र के जोपा गांव में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र बतौर मुख्य अतिथि रहे। विधायक विजय मिश्र ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भी संभव होगा मै हमेशा करने को तैयार हूं। कहा कि मिर्जापुर के लोगो की वजह से रामलली एमएलसी बनी। यह जनता का प्यार ही तो है। कहा कि विकास के लिए मुख्यमंत्री से बात करूंगा और सडक के लिए नीतिन गडकरी से भी आपकी बात पहुंचाऊंगा। विधायक ने लोगो से अपने बच्चों को पढाने तथा संस्कार देने की अपील की तथा कहा कि जो अपने माता-पिता व बडों की सेवा व सम्मान करता है उसके बच्चे भी वैसा ही करते है। अतः बच्चों को शिक्षित और संस्कार वान जरूर बनाये। क्योकि बिना संस्कार के शिक्षा बेकार है। कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखे यह बच्चों के लिए काफी खतरनाक है। युवाओं से आह्वान किया कि मन लगाकर अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करे। इस दौरान एमएलसी रामलली मिश्रा ने लोगो का आभार जताया और कहा कि मिर्जापुर तो मेरे एक रिश्ते से मायका है। इस दौरान एमएलसी ने 25 हैण्डपम्प देने की घोषणा भी की तथा अन्य विकास कार्यों के लिए विधायक विजय मिश्र से एमएलसी कोटे से करने का आश्वासन दिया। समारोह में प्रसिद्ध भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने भक्ति और होली गीतों से लोगो का मन मोहा। इसके अलावा कई कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोहा। समारोह का आयोजन युवा नेता जयशंकर मिश्र ने किया। इस समारोह में काजल यादव, अशोक शुक्ला, राजितराम यादव, श्रीनिवास चतुर्वेदी, वैजनाथ यादव, जयशंकर मिश्र के अलावा होली मिलन समारोह में काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel