जिला औषधि निरीक्षक का मेडिकल स्टोर पर छापा
सुल्तानपुर – सुल्तानपुर जिला अस्पताल के सामने व अगल बगल जिला औषधि निरीक्षक का पड़ा छापा पुरानी बेलहरी मेडिकल ऐजन्सीज पर जिला औषधि निरीक्षक अनीता कुरील ने मारा छापा। शहर स्थित कई दवा विक्रेताओ में मचा हड़कम्प। सामजिक दूरी व दवा दुकानों पर साफ सफाई को लेकर उक्त दुकानदार को लगाई कड़ी फटकार। पुरानी बेलहरी
सुल्तानपुर –
सुल्तानपुर जिला अस्पताल के सामने व अगल बगल जिला औषधि निरीक्षक का पड़ा छापा पुरानी बेलहरी मेडिकल ऐजन्सीज पर जिला औषधि निरीक्षक अनीता कुरील ने मारा छापा। शहर स्थित कई दवा विक्रेताओ में मचा हड़कम्प। सामजिक दूरी व दवा दुकानों पर साफ सफाई को लेकर उक्त दुकानदार को लगाई कड़ी फटकार। पुरानी बेलहरी की दुकान पर मास्क व सैनिटाइजर की भडारण सहित दवा विक्रय के लाइसेंस की चेकिंग में मिली लापरवाही पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता कुरील ने कड़ा रूख अपनाते हुए जमकर बिफरी। पुरानी बेलहरी मेडिकल ऐजन्सीज संचालक को अभिलेखों में लापरवाही बरतने व सामाजिक दूरी बनाने के लिए चूने का गोला न बनाये जाने के पर जिला औषधि निरीक्षक श्रीमती कुरील ने अगली बार कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दी ।
Comment List