घर में घुसकर किशोरी को उठा ले गए, छह पर केस दर्ज़
छोटी बेटी भी अपने प्रेमी के साथ गई है मामले की जांच की जा रही है
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज कचहरी रोड से एक 17 वर्षीय किशोरी को अगवा करने का मामला सामने आया है। किशोरी की मां ने दो युवती समेत छह के खिलाफ अपहरण, जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एक ह़फ्ते से लापता किशोरी का पता नहीं चलने से उसके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि मामला 27 अगस्त का है। आरोपी उसके घर में घुस आए और उनकी 17 साल की बेटी को घसीटने लगे। यह देखकर वह शोर मचाई तो उस पर हमला कर दिया। रॉड से उसके सिर और चेहरे पर वार किया गया। नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गई। इस दौरान उसकी बेटी को आरोपी अगवा कर ले गए। जब उसे होश आया तो वह जख्मी हालत में अकेली पड़ी थी। बिटिया गायब थी। उसने अस्पताल में अपना इलाज कराया। ठीक होने के बाद पांच सितंबर को कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई। महिला को डर है कि आरोपित उसकी बेटी की हत्या करके शव ठिकाने लगा सकते हैं। वह इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है। इस मामले में कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि महिला की बड़ी बेटी ने तेलियरगंज के एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया है। छोटी बेटी भी अपने प्रेमी के साथ गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Comment List