आइ जी ने देवरिया के 115 पुलिस कर्मियों का किया सम्मान

उत्कृष्ट कार्य पर मिला प्रशस्ति पत्र

आइ जी ने देवरिया के 115 पुलिस कर्मियों का किया सम्मान

रुद्रपुर देवरिया। गोरखपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक जे रविंद्र ने मंगलवार को गौरी बाजार थाने का सघन निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने देवरिया जनपद के 23 थानों के पांच -पांच पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक थाने से एक उपनिरीक्षक व 4 कांस्टेबल को अनुशासन, ससमय विवेचना, उचित जन व्यवहार तथा बीट के कार्यों के त्वरित संपादन पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर पुलिसकर्मियों के चेहरे खिल गए। आइ जी ने कहा कि सम्मान से अन्य लोगों को भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर, सीओ रुद्रपुर पंचम लाल सहित गौरी बाजार थाने के थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|