सरकारी गेहूं खरीद में पलीता लगा रहे बिचौलिया, अधिकारी व कर्मचारियों का संरक्षण
On

स्वतंत्र प्रभात
लखीमपुर खीरी । गेहूं खरीद 1 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है और ज्यादा से ज्यादा गेहूं सरकारी केंद्र पर खरीदा जाए इसके लिए किसानो को जागरूक किया जाता है लेकिन मंडी के बाहर बैठे बिचौलिया और सड़कों पर खुले बड़े-बड़े गेहूं के केंद्र सरकारी गेहूं खरीद पर बट्टा लगा रहे हैं कहने को तो सरकार किसानों की फसलों और खरीददारी को लेकर तमाम विभागों को दिशा निर्देश देते हुए इस काम में लगा रखा है मगर सिस्टम की लचर व्यवस्थाओं की बात करें तो विभाग में बैठे अधिकारियों की मिली भगत के चलते बिचौलियों को इस अवैध धंधा करने में कोई डर नही लग रहा है क्या अपराध करना ही सिर्फ योगी सरकार को दिखाई दे रहा है जबकि बात करें उन धंधों की जिनमें सरकारी कामकाज में दलाल और बिचौलियों द्वारा जमकर लूटा जा रहा है और संबंधित विभाग तमाशबीन बनकर कागज मेनटेन करने और धंधेबाजों को बढावा देने में ही व्यस्त हैं।
बिचौलियों और दलालों पर कार्रवाई करना पड़ रहा भारी
आखिर इन पर कार्रवाई करने में क्यों पीछे हट रहें अधीकारी कहीं ऐसा तो नहीं की गुलाबी रंग के आगे नतमस्तक हो चुका विभाग सिर्फ हवा हवाई बातें करने तक ही सीमित हो चुका है अगर बात करें तो जो लोग इस धंधे में लगें हुए हैं उनको किसी का डर नहीं है फिर चाहे योगी सरकार ही सामने क्यों न हों जी हां जिस तरह से खुलेंआम डंके की चोट पर अधिकारियों के सामने बिचौलिया गेहूं खरीद रहे हैं लगता ही नहीं की यहां कानून का राज है ऐसा लगता है जैसे जंगल राज चल रहा है सरकारी गेहूं केंद्र को छोड़ जगह जगह खुलें कुकुरमुत्तों की तरह गेहूं केंद्रों के दलालों व बिचौलियों पर आखिर कब कार्रवाई होगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List