मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

ग्राम पंचायत किंतूर ,अमरा देवी, बदोंसराय, मरकामऊ, खुर्दमऊ ग्राम में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

स्वतंत्र प्रभात -

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी- जहां एक तरफ डॉक्टर और सरकार कोरोनावायरस से बचने के लिए गाइडलाइन जारी करती है। सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वही बाराबंकी के ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों का हाल सफाई व्यवस्था के मामले में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सिरौलीगौसपुर विकासखंड के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है,
 
जोकि ग्राम प्रधान इसकी अनदेखी कर रहे हैं, यहां तक कि अगर ग्राम पंचायत की निधि से साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का बजट भी आए दिन निकलता है लेकिन वह सफाई सिर्फ और सिर्फ कागज पर ही की जाती है जिससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं इस विषय पर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों की भी मिलीभगत है। कई ग्राम पंचायतों में निधि से प्रधानों के द्वारा साफ सफाई का पैसा निकाल लिया गया लेकिन जीरो ग्राउंड पर बस कोरम को पूरा करते हुए फोटो खींचकर स्वच्छ भारत मिशन सपना पूरा कर दिया गया। अगर हम बात करें कि धरातल पर तो साफ सफाई व्यवस्था की तो गांव के मुख्य रास्तों पर नाली का पानी नाली का कचरा बहता नजर आ रहा है।
 
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी की जीरो टारलेश नीति ,स्वच्छ भारत मिशन को पानी फेरने में जरा सी भी चूक नहीं करते हैं। ग्राम प्रधान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आदेशों को ताक पर रखते हुए जमकर स्वच्छ भारत मिशन को पलीता बनाकर नजर आ रहे हैं। ग्राम प्रधान व सिरौलीगौसपुर विकासखंड के कर्मचारी मुख्यमंत्री के आदेशों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां इन ग्राम पंचायतों में किंतूर ,अमरा देवी, बदोंसराय, मरकामऊ, खुर्दमऊ यह ग्राम पंचायत ऐसी है जहां के प्रधान सफाई व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं और तो और इन ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत ऐसी हैं जो निधि से कई बार सफाई व्यवस्था के लिए पैसा भी निकाला जा चुका है लेकिन अगर हम बात करें इन ग्राम पंचायतों के धरातल की सफाई व्यवस्था के मामले में सफाई व्यवस्था एकदम ध्वस्त है।
 
यहां तक कि ग्रामीणों के द्वारा गांव की साफ सफाई व्यवस्था अपने हाथ से सुनिश्चित करना पड़ रहा है और तो और यहां तक कि इन ग्राम पंचायतों की खबरें कई निजी समाचारों ने व न्यूज़ चैनलों ने प्रमुखता से दिखाया लेकिन प्रधान भी किसी से कम नहीं समाचारों में दिखाई गई फोटो के आधारित लोकेशन पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करा कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर लिए और समस्याओं से अपना पल्ला झाड़ लिए हालांकि अब देखना यह होगा कि खबर लिखने के बाद क्या ग्राम प्रधानों की आंखें खुलेगी और अपनी ग्राम पंचायत की समस्या पर ध्यान देंगे या फिर इसी तरह समाचार में दिखाई गई फोटो की लोकेशन पर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करके पल्ला झाड़ लेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel