पीएनसी कंपनी की लापरवाही से हो चुके कई हादसे, जिम्मेदार लापरवाह

पीएनसी कंपनी की लापरवाही से हो चुके कई हादसे, जिम्मेदार लापरवाह

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर, अयोध्या।अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए के निर्माण कार्य में लगी पीएनसी कंपनी की लापरवाही के चलते अब तक दर्जनों हादसे हो चुके हैं। क्षेत्रवासी लोग आए दिन उक्त कंपनी के कर्मियों की लापरवाही के शिकार हो रहे हैं। बताते चलें कि जिले की सीमा स्थित राजस्व गांव इटौंजा में उदासीन आश्रम रानोपाली अयोध्या की भूमि स्थित है। सड़क निर्माण कार्य में लगी पीएनसी कंपनी द्वारा आश्रम की पचासों बीघे जमीन को 10 फीट से ज्यादा गहरा खोदकर मिट्टी ओवरलोड डंपर से अयोध्या तक ले जाए जा रही है। डंपर चालकों का आलम यह है कि ओवरलोड मिट्टी लोड कर बेहिसाब स्पीड से रात दिन मिट्टी ढुलाई का कार्य कर रहे। डंपर चालकों की लापरवाही के चलते 1 दर्जन से अधिक लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं और उनकी मौत भी हो चुकी है।इससे भी न तो कंपनी ने सबक लिया और न ही पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने जिसका परिणाम रहा कि आज तक निर्माण कार्य में लगे कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही तक नहीं हो सकी है।
सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी पीएनसी के द्वारा इतनी बड़ी अनियमितता की गई है कि गांव एवं तहसील क्षेत्र की प्रमुख बाजारों को जोड़ने वाले राजमार्गों ढलान भी नहीं बनाया गया और राष्ट्रीय राजमार्ग संपर्क मार्गो से करीब 2 से 3 मीटर ऊंचा हो गया है।
 जिसके चलते मुख्य मार्ग पर पहुंचने में लोगों के वाहनों के आगे लगे बंपर तक आए दिन टूट रहे हैं तथा अधिकांश वाहन और बाइक सवार तो पलट कर हादसों का शिकार हो रहे हैं। सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मियों से शिकायत करने के बाद वे क्षेत्रवासी लोगों से आमादा फौजदारी हो जाते हैं यही नहीं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी लोगों की शिकायतों को बिल्कुल अनसुना कर रहे हैं, जिसके चलते निरंतर हादसे हो रहे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel