बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई
On

स्वतंत्र प्रभात-
बलरामपुर थाना कोतवाली जरवा अंतर्गत ग्राम हलौरा में कल ट्रैक्टर और ट्राली अवैध बालू लदी पकड़ी गई है। ट्रैक्टर ट्राली ग्राम प्रधान हलौरा व भाजपा नेता इंद्रजीत साहू का बताया जा रहा है। तथा इंद्रजीत साहू के भाई शिवकुमार साहू ट्रैक्टर चालक पर खनन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अवैध बालू धंधे पर प्रशासन रोक नहीं लगा पा रही।
ग्रामीणों का कहना है कि मेरे खेत की कटान नदी में हो गई है। यदि हम अपने खेत से बालू निजी कार्य के लिए अपनी जरूरतों के लिए साइकिल व मोटर साइकिल से बालू लाते हैं तो पुलिस परेशान करती है। लेकिन बालू माफिया बेखौफ नाबालिग बच्चों तथा युवाओं से खनन करा रहे हैं। लेकिन उन्हें कोई नहीं रोक रहा। बालू माफिया की ट्रैक्टर-ट्राली, डीसीएम और बैलगाड़ी शाम होते ही बालू खुदाई में पूरी तरह से लिप्त हो जाती है। बालू की पूरी रात खुदाई व ढुलाई होती है।
बालू की खुदाई धोबाहा नाला, कवही,नाला, दारा नाला, नकटी नाला व लैबुड़वा नाला में पूरी रात जोरों की खुदाई होती है। तथा दिन में एक व्यक्ति द्वारा ऑर्डर लिखा जाता है। तथा मजदूरों द्वारा दिन में ही जगह खोजकर बालू छानने का कार्य किया जाता है। रात भर बालू की पहले से तय जगहों पर गिराई जाती है।
कोतवाली जरवा प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक ट्रैक्टर ट्राली बालू डंप करते समय हलौरा गांव से बरामद की गई है। पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ फरार हो गया।
ट्रैक्टर ट्राली को थाने पर लाकर सीज किया गया। तथा शिवकुमार साहू पुत्र राम दुलारे साहू निवासी ग्राम हलौरा पर खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। ट्रैक्टर ट्राली में आधा बालू ट्राली में लदा हुआ था। तथा आधा बालू गांव में डंप हो चुका था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। खनन माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List