ठेकेदारों कि नहीं चलेगी मनमानी खाद्यान्न को राशन डीलरों तक पहुंचानी होगी आरएफसी अनुज
छोटे वाहनों से खाद्यान्न को पहुंचाएं ठेकेदार जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र
On

स्वतंत्र प्रभात-
गोरखपुर। विकास भवन सभागार में जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में खाद्यान्न ठेकेदारों के साथ बैठक कर जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी ठेकेदार ठेका लेते समय दिए गए निर्देशों का अनुपालन करेगे सभी ठेकेदारों ने शासनादेश में 25% छोटे वाहनों से गोदामों से मार्लों का उठान कर राशन डीलरों तक पहुंचाने का ठेका लिया है उसका सभी ठेकेदार अनुपालन करते हुए राशन डीलर राशन वितरण केन्द्र तक खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य करेंगे जिससे राशन डीलरों को किसी प्रकार का अतिरिक्त वाहन खर्च ना करना पड़े अगर ठेकेदार इस तरह का कार्य नहीं करते हैं तो किसी अन्य जगह रोड पर खाद्यान्न उतार कर राशन डीलरों को खाद्यान्न वितरण करते हैं
तो ट्रैक्टर या डीसीएम के भाड़े को ठेकेदार वहन करेगे नहीं तो ठेकेदार राशन डीलरों के वितरण केंद्र तक राशन को पहुंचाएंगे। ठेका खाद्यान्न राशन दुकान पर पहुचान का ठेकेदार उतार रहे रोड पर अब नही चलेगा ठेकेदारों की मनमानी सिंगल डोर व्यवस्था में भी बड़ा खेल चल रहा है। राशन की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने के लिए ठेकेदार माल सड़कों पर ही उतार रहा है।
यहां से दुकानदार ट्रैक्टर से माल लेकर जा रहे हैं ट्रैक्टर का भाड़ा भी राशन डीलर ही वहन कर रहे।
जिले में सरकारी खाद्यान्न को एफसीआई के गोदाम से सीधे राशन दुकानों पर पहुंचाने को सरकार ने टेंडर कराया था उस समय ठेकेदारों ने हांमियां भरी थी कि गोदामों से राशन को उठाकर राशन डीलरों तक पहुंचाएंगे छोटे वाहनों से लेकिन ठेकेदार 16 से 20 चक्के की गाड़ियों पर 40 से 50 टन माल को लोड कर 100 से 50 गांव के राशन डीलरों को एक जगह इकट्ठा कर रोड पर बुलाकर वही राशन वितरण कर रहे हैं जिससे डीलरों को दोहरी मार झेलना पड़ रहा जिसका किराया भाड़ा राशन डीलरों को ही देना पड़ रहा ठेकेदारों को जिओ के अनुसार कार्य करना चाहिए जिसमें स्पष्ट लिखा हुआ है कि 25% छोटे वाहनों से गोदामों से माल उठाकर राशन डीलरों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे लेकिन ठेकेदार ऐसा नहीं कर रहे गोरखपुर आरएफसी अनुज मलिक ने बातचीत में बताया की सभी ठेकेदारों को निर्देशित किया गया है कि गोदामों से मार्लों का उठान कर राशन डीलरों तक राशन को पहुंचाने का कार्य सुगमता के साथ करें जिससे राशन डीलरों को किसी प्रकार अतिरिक्त खर्च का वाहन ना करना पड़े और राशन डीलर अपने अपने गांव के उपभोक्ताओं को सुगमता से राशन वितरण कर सके। इसके तहत राशन दुकानों तक खाद्यान्न को पहुंचाने की जिम्मेदारी ठेकेदार की है।
टेंडर की शर्तों के अनुरूप जहां तक ट्रक से माल पहुंचेगा, ठेकेदार वहां तक ट्रक से माल पहुंचाएगा। जो दुकानें अंदर गलियों में हैं, उनके लिए छोटे वाहनों को लगा कर माल को दुकानों तक पहुंचाया जाएगा, लेकिन ठेकेदार ट्रकों से माल मुख्य सड़कों तक ले जाकर राशन डीलरों को फोन करके एक ही जगह बुला ले रहे है। इसके चलते राशन डीलर को भारी पड़ रहा है तथा ठेकेदार द्वारा दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने के फर्जी बिल बनाने की फर्जीवाड़ा अब नहीं चलेगा उनको राशन डीलरों तक राशन को पहुंचाना ही होगा बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह सहित जनपद के समस्त पूर्ति इंस्पेक्टर व ठेकेदार मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List