समाजवादी पार्टी का नारा है खाली प्लाट हमारा है डिप्टी सीएम- बृजेश पाठक
On

स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या। यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मिल्कीपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की पहचान बदली है।
अयोध्या जिले के कुमारगंज में भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी चंद्रबली सिंह के समर्थन में लोगों में जोश भरने आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश या केंद्र की सरकार हो पानी, बिजली, सड़क व अस्पताल के मुद्दों पर ही पार्टी चुनाव लड़ती है। कुमारगंज में हजारों लोगों को पक्का मकान मिल रहा है। वर्ष 2024 तक हर घर में टोटी से पानी जाएगा।
2017 से पहले बिजली एक हफ्ता दिन तथा एक हफ्ता रात में आती थी। अब बिजली सबको मिल रही है, 90 प्रतिशत परिषदीय स्कूल प्राइवेट से बेहतर बनकर तैयार हैं, छात्राओं को किताब ड्रेस दिया जा रहा है। सपा सरकार में स्कूलों में भूसे भरे जाते थे। हमारी सरकार ने ग्राम सचिवालय को इस तरह बनाया है जैसे डीएम एसडीएम के कार्यालय बने हुए हैं। जाति, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मृतक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सब गांव में ही ग्राम सचिवालय से बन कर जनता को आसानी से मिल जा रहा है।
कांग्रेस की सरकार ने रामलला के अस्तित्व को ही नकार दिया इनकी मति भ्रष्ट हो गई है हमारे लिए गर्व की बात है हम अयोध्या में पैदा हुए सपा सरकार में गुंडा मवाली गाड़ी भरकर असलहों के साथ घूम रहे थे। समाजवादी पार्टी का नारा है खाली प्लाट हमारा है इस पार्टी में संसाधनों को लूटा जनता के पैसे से नाच होता था मुंबई के कलाकारों को बुलाकर सैफई महोत्सव मनाया जाता हमारी सरकार ने दीपावली पर अयोध्या में दीपोत्सव किया, 25 हजार से अधिक मुकदमे एंटी रोमियो के तहत दर्ज है सरकार जीरो ट्रारलेंस की नीती पर काम कर रही है।
मैं वादा करता हूं कि चंद्रबली सिंह नगर पंचायत को शहर बनाने का काम करेंगे आप लोग इनको जिताये और विकास की नई इमारत खड़ी कराएं। मौके पर चुनाव प्रभारी राधेश्याम त्यागी, संतोष शुक्ला, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, अशोक मिश्रा, बबलू पासी, अजय विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा

Comment List