घर के अंदर मिला विवाहिता का शव हत्या की आशंका
On

डलमऊ रायबरेली
घर के अंदर एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया विवाहिता के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए डलमऊ कोतवाली में तहरीर दी है l
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे जनवारन कंधरपुर की रहने वाली एक 35 वर्षीय विवाहिता का घर के अंदर शव पाया गया सुबह जब मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो विवाहिता चारपाई पर लेटी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी l
राजरानी की शादी विगत 4 वर्ष पूर्व कमलेश मौर्य के साथ कोर्ट मैरिज के आधार पर हुई थी पति का कहना है कि शाम को खाना खाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ उसके बाद वह खेत ने सोने चला गया सुबह जब वह घर आया तो घर का दरवाजा बंद था l
सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो राजरानी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने जांच पड़ताल की और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए घटना की तरह सूचना मायके वालों को मिली तो मौके पर पहुंचे मृतका के भाई सोहन लाल निवासी गजियापुर थाना सरेनी ने बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि महिला का शव पाया गया है शव को पीएम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी
पुलिस समय से कार्यवाही करती तो बच सकती थी विवाहिता की जान
मृतका राजरानी की शादी विगत 4 वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद से ही पति कमलेश व सास प्रेमा देवी के द्वारा आए दिन परेशान किया जाता था जिसकी जानकारी राजरानी ने अपने मायके वालों को भी दी थी l
कई बार ससुराली जनों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद मृतका ने डलमऊ कोतवाली में तहरीर भी दी थी लेकिन पुलिस ने मामले को अनसुना कर दिया भाई सोहन लाल का आरोप है कि बहन के द्वारा कई बार ससुराली जनों द्वारा मारपीट किए जाने व प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की थी इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी l
बहन राजरानी पेट पालने के लिए मुराई बाग मैं एक मिठाई की दुकान में काम कर किसी तरीके से अपना गुजर-बसर करती थी ससुराली जनों के द्वारा बहन को आए दिन मारपीट कर भूखा रखा जाता था पति कमलेश के द्वारा राजरानी से दूसरी शादी की गई है जबकि पहली पत्नी का शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है बताया जा रहा है कि कमलेश के द्वारा चोरी-छिपे पहली पत्नी की जानकारी दिए बिना ही राजरानी से शादी की थी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List