डायरिया से बचाव के लिए सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा

डायरिया से बचाव के लिए सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा


   
स्वतंत्र प्रभात
कोरांव

प्रयागराज गर्मी के इस उमस भरे हुए एवं शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से संघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर उमेश ने बताया कि सघन दस्त नियम पखवाड़ा के तहत ‌ जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित करके आशा कार्यकर्ता कार्य गांव-गांव घर-घर जाकर के  5 वर्ष से जन्म तक बच्चों को उनके अभिभावकों को ओआरएस की घोल बनाने की विधि का प्रदर्शन करेंगे साथ ही दस्त में शिशु की देखभाल कैसे करें इसके बारे में भी अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी

 कहा कि दस्त के दौरान बच्चों को ओआरएस एवं तरल पदार्थ दिया जाए जिनका उपयोग दस्त होने के दौरान बच्चों को अवश्य देना चाहिए दस्त बंद हो जाने के बाद भी जिन की खुराक जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार कुल 14 दिनों तक जारी रखना चाहिए ओआरएस का प्रयोग करने से 2 से 3 महीना तक डायरिया होने की संभावना कम हो जाती है जिससे बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ रहे दस्त पकवाड़ा अभियान के चलते डॉक्टरों ने आशा कार्यकर्ता को समझाया मजबूती में डॉक्टर महेंद्र सोनकर डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह समस्त स्टाफ मौजूद रहा


एक कदम सुपोषण की ओर 7 जून से चलेगा एक कदम सुपोषण की ओर अभियान  

 

गर्भावस्था व प्रसवोपरान्त अवस्था में महिलाओं एवं 5 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को  बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है इस हेतु  मातृ एव बाल स्वास्थ्य के कार्यक्रम के अंतर्गत भोजन संबंधी सामग्री के बारे में सलाह के साथ-साथ सुपोषण तत्व दी जाती है जिससे महिलाएं एवं बच्चों को स्वस्थ उत्तम रहे एवं सोच में पोषक तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियों से दोनों को बचाया जा सके अभियान एक कदम पोषण की ओर आगाज हुआ है 7 जून से लेकर 7 जुलाई तक सीएचसी 

अधीक्षक डॉ उमेश के द्वारा बताया गया कि 7 जून से लेकर 6 जुलाई तक चलने वाले अभियान में प्रत्येक गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आयरन कैल्शियम और फोलिक एसिड की उपलब्धता और दवाओं के सेवन के बारे में बताया जाएगा इसके साथ-साथ प्रसव पूर्व जांच एवं समय से गोलियों जीवन के बारे में भी  जागरूक किया जाएगा आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं आशाएं घर-घर जाकर के महिलाओं को जागरूक करेंगे एवं हर परेशानियों के बारे में लिखने के लिए उनसे बताया जाएगा

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|