इफको घियानगर प्रयागराज में योग दिवस

स्वतंत्र प्रभात ।
ब्यूरो प्रयागराज।
वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया के निर्देश पर इफको घियानगर फूलपुर के आर.कृष्णन स्टेडियम में 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस वर्ष का विषय वसुधैव कुटुंबकमः हर आंगन योग है।
कार्यक्रम का आरंभ योग प्रशिक्षक शैलेन्द्र मौर्या के नेृतत्व में सभी लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार के साथ हुआ। योग प्रशिक्षक ने संयंत्र व कार्यालय में योग कैसे उपयोगी है इस बात का भी प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा उन्होंने लोगों को विभिन्न योगासन्न व प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया।
संयुक्त महामहाप्रबंधक व इफको रिक्रीएशन क्लब के अध्यक्ष संजय वैश्य ने कहा कि योग को हमें अपने दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए, आगे क्लब में नियमित योग की कक्षाएं चलाई जाएंगी।
इस दौरान संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः एम.डी.मिश्र, ए.पी.राजेन्द्रन एवं डॉ अनीता मिश्रा, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, पी.के.त्रिपाठी, अनिल कुमार यादव एवं बड़ी संख्या में इफको कर्मचारी, महिलाएं एवं बच्चे कार्यक्रम में शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List