आगरा फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए रेल यात्री दो की मौत अन्य मरीज अस्पताल में भर्ती

आगरा फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए रेल यात्री दो की मौत अन्य मरीज अस्पताल में भर्ती

 
राजकुमार मीना आगरा
 
आगरा में धार्मिक यात्रा पर निकले जत्थे में शामिल कुछ लोगों की कोटा पटना एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ गयी। कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर बीमार यात्रियों को आगरा कैंट पर उतारा गया लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले दो यात्रियों ने दम तोड़ दिया गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका उपचार जारी है। वहीं मृतकों के शव का पंचनामा भरकर शवोंको पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया गया जहरखुरानी की उड़ी अफवाह यात्रियों को लगातार उल्टियां दस्तहोने पर किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी कि ट्रेन में जहरखुरानी हो गई है।
 
जहरखुरानी की सूचना मिलते ही रेलवे हड़कंप मच गया ट्रेन के कैंट पर आने की सूचना पर जीआरपी आरपीएफ और रेलवे के चिकित्सक मौके पर पहुँच गए चिकित्सक ने गंभीर मरीजों को भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार दिया इसबीच वार्ता हुई तो पता चला कि गर्मी के चलते सभीफूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। तब जाकर जीआरपी आरपीएफ रेलवे ने राहत की सांस ली धार्मिक यात्रा पर निकला था जत्था जानकारी के मुताबिक रायपुर के रहने वाले श्रद्धालुओं का जत्था 14 अगस्त की रात को वाराणसी के लिए निकला था।
 
सभी लोग 15 अगस्त को वाराणसी पहुंचे। यहां पर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद सभी लोग 19 अगस्त की शाम को कोटा-पटना एक्सप्रेस से मथुरा वृंदावन दर्शन और भ्रमण के लिए रवाना हुआ सफर के दौरान बिगड़ी तबियत सभी 90 लोग एस 1 एस 2और एस-3 बोगी मेंसवार  जत्थे में शामिल कुछ लोगों ने बताया कि मथुरा दर्शन के लिए जब सभी लोग ट्रेन में सवार हुए थे तो सभी का स्वास्थ्य ठीक था यात्रा कर रहे जयराम नैनवानी ने बताया कि रात को करीब नौ बजे से उनके ग्रुप के सदस्यों की तबीयत बिगड़ना शुरू हुई।
 
उनको उल्टियां शुरू हुई। कुछ ही घंटों में करीब 15 से 20 सदस्य उल्टी और लूज मोशन की शिकायत करने लगे रात का समय था ऐसे में उनके पास जो भी दवाइयां थीं उन्हें दी गई इसके बाद सुबह तक उन्हें आराम नहीं हुआ लगा तार उनकी तबियत बिगड़ने लगी। ऐसे में उन्होंने मदद के लिए रेलवे के नंबर पर कॉल किया दो यात्रियों की मौतआगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही यात्री नीचे उतरने लगे रेलवे हॉस्पीटल की टीम मौजूद थी डॉ. अवंतिका सिन्हा ने बताया कि उन्होंने ट्रेन को अटेंड किया था। उस समय एक महिला यात्री का मौत हो चुकी थी। दूसरा यात्री गंभीर था, जब तक उनको हॉस्पीटल लेकर आते उनकी भी मौत हो गई। बाकी करीब 12 यात्री ऐसे थे, जिन्होंने तबीयत खराब होने की बात कही थी।
 
इसमें एक महिला बेहद गंभीर है, उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। बाकी के पांच यात्री जिसमें चार महिला और एक पुरुष है, उनका इलाज रेलवे हॉस्पीटल में चल रहा है।रायपुर की रहनेवाली कुमारी बाई रामा निषाद की मौत होगई है।वहीं लोकेश्वर यादव प्रभा बाई, रंभा बाई साहू और सोनिया बघेल का इलाज रेलवे हॉस्पीटल में चल रहा है। प्रथम दृष्टया डिहाइड्रेशन का मामला लग रहा है।आगरा रेल मंडल की पीआरओ का कहना है कि जहरखुरानी का मामला नहीं है। डिहाइड्रेशन के चलते यात्रियों की तबीयत बिगड़ी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel