पत्नी से कहासुनी होने केबाद  छः दिन से नहीं आया था पति घर, रेलवे ट्रैक पर मिला शव।

परिजनों ने  लगाया हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप।

पत्नी से कहासुनी होने केबाद  छः दिन से नहीं आया था पति घर, रेलवे ट्रैक पर मिला शव।

स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज।
 
 जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र के राधाकृष्णन इण्टर मीडिएट कालेज के पीछे रेलवे ट्रैक पर ज्ञानेन्द्र पटेल उर्फ बड़कू पुत्र त्रिभुवन नाथ पटेल उम्र लगभग 35 वर्ष  निवासी गौहनिया का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।परिजनों ने  हत्या का आरोप लगाया।
 
  मिली जानकारी अनुसार मृतक ज्ञानेंद्र पटेल उर्फ बड़कू व उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिससे नाराज़ मृतक ज्ञानेंद्र उर्फ बड़कू 5-6 दिन से घर नहीं जा रहा था। वह घूरपुर बाजार की तरफ ही रह रहा था। दो दिनों पूर्व ज्ञानेंद्र पटेल उर्फ बड़कू के पिता  त्रिभुवन नाथ पटेल उसको समझाने बुझाने के लिए उससे मिले थे। जिसमें पिता ने डांट-फटकार भी लगाई थी। और कहा था कि तुम घर क्यों नहीं जा रहे हो उसको घर जाने के लिए कह सुन कर वह चले गये। मृतक ज्ञानेंद्र पटेल उर्फ बड़कू देवरिया ग्राम सभा में सफाईकर्मी के रूप में नियुक्त है।उसके पास पैसे होने के वजह से वह अपने मित्रों को आये दिन पार्टी भी देता रहता था। जिसके कारण उसके ढ़ेर सारे मित्रगण भी हो गये थे।
 
 वह रेलवे ट्रैक पर क्यों गया या फिर गौहनिया क्षेत्र के ही कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ऐसा अपराध किया गया हो। फिर भी पीड़ित परिजनों के शिकायत के आधार पर लोगों को हिरासत में लेकर घूरपुर पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। और जगह जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। तथा प्रेम प्रसंग को भी लेकर जांच की जा रही है। वहीं घूरपुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। शव के  पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी घटना की सच्चाई सामने आएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel