बॉर्डर पर इंडियन करेंसी के साथ दो नेपाली युवक को एसएसबी ने पकड़ा

बॉर्डर पर इंडियन करेंसी के साथ दो नेपाली युवक को एसएसबी ने पकड़ा

2 लाख 10 हजार के भारतीय करेंसी और 2 नेपाली युवको के साथ वाहन का सीजर बना कर किया कस्टम के हवाले

बलरामपुर/जरवा

अंतर्राष्ट्रीय सीमा कोयलाबास पर तैनात एसएसबी जवानों ने इंडियन करेंसी 2 लाख 10 हजार रुपये के साथ दो नेपाली युवकों को धर दबोचा।प्राप्त सूचनानुसार एसएसबी 9वी वाहिनी की टीम ने पकड़कर जरवा कस्टम अधिकारी के सुपुर्द किया गया।

पकड़े गए युवको की नागरिकता नेपाल की बताई जा रही है और नेपाल के नागरिक के द्वारा भारत सीमा क्षेत्र में इंडियन करेंसी ले जाने को लेकर कार्रवाई की गई है।

बॉर्डर पर इंडियन करेंसी के साथ दो नेपाली युवक को एसएसबी ने पकड़ा

नेपाली युवको के साथ एक वाहन कार जिसका नम्बर HR 03 AB 6886 पकड़ी गई जिसमें ड्राइवर संजू कुमार निवासी चंडीगढ़ हरियाणा का बताया जा रहा है तो दूसरा नेपाली युवक की पहचान राम बहादुर थापा,सनम थापा निवासी पनवल नेपाल के रूप में किया गया है।

एसएसबी जवानों द्वारा सीमा चेकिंग पोस्ट पर सघन जांच किया गया और जांच के दौरान नेपाली युवक को गिरफ्तार कर जरवा कस्टम अधिकारी के सुपुर्द किया गया

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel