बॉर्डर पर इंडियन करेंसी के साथ दो नेपाली युवक को एसएसबी ने पकड़ा

2 लाख 10 हजार के भारतीय करेंसी और 2 नेपाली युवको के साथ वाहन का सीजर बना कर किया कस्टम के हवाले
बलरामपुर/जरवा
अंतर्राष्ट्रीय सीमा कोयलाबास पर तैनात एसएसबी जवानों ने इंडियन करेंसी 2 लाख 10 हजार रुपये के साथ दो नेपाली युवकों को धर दबोचा।प्राप्त सूचनानुसार एसएसबी 9वी वाहिनी की टीम ने पकड़कर जरवा कस्टम अधिकारी के सुपुर्द किया गया।
पकड़े गए युवको की नागरिकता नेपाल की बताई जा रही है और नेपाल के नागरिक के द्वारा भारत सीमा क्षेत्र में इंडियन करेंसी ले जाने को लेकर कार्रवाई की गई है।
नेपाली युवको के साथ एक वाहन कार जिसका नम्बर HR 03 AB 6886 पकड़ी गई जिसमें ड्राइवर संजू कुमार निवासी चंडीगढ़ हरियाणा का बताया जा रहा है तो दूसरा नेपाली युवक की पहचान राम बहादुर थापा,सनम थापा निवासी पनवल नेपाल के रूप में किया गया है।
एसएसबी जवानों द्वारा सीमा चेकिंग पोस्ट पर सघन जांच किया गया और जांच के दौरान नेपाली युवक को गिरफ्तार कर जरवा कस्टम अधिकारी के सुपुर्द किया गया
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List