गुरुद्वारा नानकमता की पुरानी कमेटी को बहाल किया जाए, सौंपा ज्ञापन

गुरुद्वारा नानकमता की पुरानी कमेटी को बहाल किया जाए, सौंपा ज्ञापन

पूरनपुर पीलीभीत सिख संगत ने गुरुद्वारा नानकमता साहिब की गठित नई कार्यकारिणी को औचित्यहीन बताते हुए पहले चुनी गई प्रबंध कमेटी को बहाल करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला को सौंपा।
 
 शुक्रवार को सिख संगत के लोग गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में एकत्र हुए। यहां गुरुद्वारा नानकमता साहिब की कमेटी पर चर्चा हुई। कहा गया कि गुरुद्वारा नानकमता साहिब प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष की ओर से दिया गया त्यागपत्र अधिकतर सदस्यों ने अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद असंवैधानिक तरीके से नए अध्यक्ष का चयन कर लिया गया। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
बैठक के बाद संगत के लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में सुखदेव सिंह, भूपिंदर, बलजीत सिंह खैहरा, अमरीक सिंह, रक्षपाल सिंह, कुलवंत सिंह, जगजीत सिंह, जसपाल सिंह आदि शामिल रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel