मुख्य चिकित्साधिकारी के जांच से बैखौफ एम्बुलेंस के जिला स्तरीय अधिकारी केस बढ़ाने का दे रहे टिप्स 

बिना गाड़ी चले ही बढ़ जाते हैं 10-15 केस

मुख्य चिकित्साधिकारी के जांच से बैखौफ एम्बुलेंस के जिला स्तरीय अधिकारी केस बढ़ाने का दे रहे टिप्स 

आखिर में क्यों चल रहा केस बढ़ाने का खेल 

क्या जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के रेंज से बाहर है एंबुलेंस विभाग 
 
मीडिया को केवल परेशान करने का फंडा बताते हैं एम्बुलेंस के अधिकारी 
 
इसकी सेटिंग राज्य कार्यालय लखनऊ से होती 
 
अम्बेडकरनगर। जिला में इस समय एम्बुलेंस के फर्जी वाड़ा का न्यूज बहुत जोर सोर से चल रहा है इसकी शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी से हुई और धीरे धीरे विकराल रूप रख लिया है और धीरे धीरे इसको छोटे बड़े सब मीडिया अपने अपने नजर से सच्चाई का उधेड़बुन कर रहे हैं परन्तु इसकी शुरुआत स्वतंत्र प्रभात ने की और स्वतंत्र प्रभात टीम को आज पुनः एक नया साक्ष्य प्राप्त हुआ और इससे साबित होता दिख रहा इसकी जाल बहुत बड़ी फैली हुई है और यह सब लखनऊ बैठे अधिकारी कराते है ।
 
अब तक सभी लोगों ने फर्जी केस बनाने के लिए किस तरीके से गाड़ी चलाई जाती है और किस तरीके कागजों में गाड़ी के टाइमिंग और किलोमीटर का खेल होता है  इसी क्रम में आज स्वतंत्र प्रभात टीम को ऐसा साक्ष्य प्राप्त हुआ जिसमें स्पष्ट हो रहा दिमाग लगाओ बगैर गाड़ी चलायें नया केस तैयार।
 
साक्ष्य के रूप में प्रोग्राम मैनेजर अमित वर्मा, क्षेत्रीय प्रभारी विनोद मिश्रा एवं अजहरुद्दीन का कुछ आडियो प्राप्त हुआ जिसको जल्द ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। हम सब पहले चर्चा करते हैं प्रोग्राम मैनेजर अमित वर्मा के केस बढ़ाने के आइडिया का उन्होंने एक कर्मचारी के पास फोन पर वार्ता करते हुए केस बढ़ाने का दबाव डाल रहे हैं जबकि कर्मचारी द्वारा बताया जाता है हमारा टारगेट पूरा हो रहा है
 
कुछ सही कुछ फर्जी केस से फिर अमित वर्मा के तरफ से जबाब आता है दो डबल करो जिससे केस की संख्या भी बढ़ जायेगी और गाड़ी भी नहीं चलेगी अब इस दो डबल आइडिया का क्या फंडा है बिना गाड़ी चलायें केस बढ़ जायेगा अब दो डबल आइडिया का क्या फंडा है इसकी पूरी जानकारी अमित वर्मा ही बता सकते हैं, अमित वर्मा का कहना है इस समय खोपड़ी कांउटर हो रहा है केस बढ़ाने का बिना गाड़ी चलायें।
 
अब क्षेत्रीय प्रभारी विनोद मिश्रा की बात करते हैं यह तो यहां तक बताते हैं जो केस पहले हुआ 10- 15 नाम और मोबाइल नम्बर लिखकर रख लो उसी नाम और मोबाइल नम्बर पर विनोद मिश्रा आईं डी पास कराने का दावा किया जा रहा है और विनोद मिश्रा द्वारा इतना दावा किया जा रहा है गाड़ी मूव करा लो मैं सबकी आई डी शाम को पास करा दूंगा  इससे साबित होता है इसका गैंग केवल अम्बेडकर नगर में ही इसका सबसे बड़ा खिलाड़ी खुद जीवीके है।
 
अब बात करने जा रहे हैं जिले के दूसरे क्षेत्रीय प्रभारी अजहरुद्दीन की ये तो अपने कर्मचारियों को केस बढ़ाने का दबाव इस प्रकार डालते हैं केस किसी भी तरीके से बढ़ाया जाए अगर मीडिया वाले मिलते हैं कुछ नहीं बोलना है अर्थात एक चुप हजार चुप मीडिया वाले फर्जी परेशान करते हैं बस किसी से कुछ नहीं बोलना बाद में हम देख लेंगे।
 
 इस प्रकार अगर देखा जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम और फील्ड में गाड़ी की जांच की तो उसके अधिकारी बिना गाड़ी चलायें ही 10-15 कैसे बढ़ाने का  आइडिया दे डाला। अगर देखा जाए इनके द्वारा चलाए गए फड़े में जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी भी फेल हो जायेंगे,

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|