कुशीनगर : बीजेपी ने कल होने वाले मतगणना स्थल पर एजेंट बनाकर तैयारी की पूरी 

कुशीनगर : बीजेपी ने कल होने वाले मतगणना स्थल पर एजेंट बनाकर तैयारी की पूरी 

कुशीनगर । भारतीय जनता पार्टी ने 04 जून को मतगणना को लेकर अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है। भाजपा ने कुशीनगर लोकसभा के 80 और देवरिया लोकसभा में आने वाले फाजिलनगर तथा तमकुही राज विधानसभा के लिए 32 मतगणना एजेंट बनाए हैं। 

यह जानकारी जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के हवाले से जिला प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने दी। उन्होंने बताया कि सभी मतगणना एजेंटों को पार्टी द्वारा आवश्यक ट्रेनिंग दी गई है । कहा गया है कि सभी एजेंट मतगणना केंद्रों पर गिनती शुरू होने से आधे घंटे पहले पहुंचें और मतगणना में आखिर तक बैठे रहें। मतगणना एजेंट को गिनती के दौरान अलर्ट रहते हुए ईवीएम पर खासतौर से नजर रखने को कहा गया है।और एजेंट से कहा गया है कि मतगणना केंद्रों पर ईवीएम की सील अच्छे से चेक करें। अगर सील ठीक नहीं है और लग रहा हो कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है तो अपनी आपत्ति दर्ज कराएं‌। ट्रेनिंग में यह भी बताया गया है कि प्रत्येक ईवीएम के बीच एक सफेद कागज लगा होता है। अगर किसी ईवीएम में सफेद कागज नहीं है तो इसका मतलब यह है कि उसमें छेड़छाड़ हुई है और अगर ऐसा होता है तो अपनी आपत्ति दर्ज कराएं। ईवीएम मशीन उम्मीदवार और एजेंट के सामने ही खोली जाएं, इसका विशेष रूप से ध्यान रखना जरूरी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel