शिशु भारती का संकुलीय प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर टूण्डला में संपन्न हुआ

शिशु भारती का संकुलीय प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर टूण्डला में संपन्न हुआ

विवेक शर्मा संवाददाता टूण्डला

टूण्डला-

 

अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान द्वारा भारतीय शिक्षा समिति के अंतर्गत सीबीएसई बोर्ड , यूपी बोर्ड व शिशु  शिक्षा समिति के अंतर्गत चलने वाले नगरीय विद्यालयों के फिरोजाबाद व मैनपुरी संकुल का छात्र संसद ,कन्या भारती बाल भारती, शिशु भारती का संकुलीय प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर टूण्डला में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम उद्घाटन विद्युत विभाग के एस डी ओ दुष्यंत कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजजवन  करके किया पुष्पार्चन राजहंस पलिया जिला समन्वयक  (आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी,व शाहजहांपुर) विद्यालय के व्यवस्थापक पवन कुमार अग्रवाल, सह व्यवस्थापक वृंदावन लाल गुप्ता और महेश सह संकुल प्रमुख द्वारा किया गया।  

स्वागत समारोह के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुष्यंत कुमार ने कहा आज मुझे अपना बचपन याद  आ रहा है क्यूंकि मैंने भी अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से ही प्राप्त की है उन्होंने  कहा कि हम सभी के प्रेरणा स्रोत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम होने चाहिए जिन्होंने असफलता को सफलता में बदलकर भारत को मिसाइल प्रदान की उन्होंने सभी शिशुओं को अपने कर्तव्य का पालन करने का आग्रह किया।

 कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला समन्वयक  राजहंस ने कहा कि छात्र संसद शिशु  भारती संगठन की विद्यालय में क्या आवश्यकता है। उन्होंने इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसा संगठन जो शिशुओं द्वारा शिशुओं के लिए नेतृत्व क्षमता प्रदान करने का कार्य करता है विद्यालय के व्यवस्थापक पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविरों से शिशुओं को नवीन ज्ञान की जानकारी होती है। समापन सत्र पर संकुल प्रमुख आर पी सिंह ने कहा कि हमने यहां जो भी सीखा है उसमें निरंतरता व सक्रियता अति आवश्यक है क्योंकि यह नेतृत्व क्षमता तभी आएगी जब हम किताबी ज्ञान से हटकर व्यवहारिक जीवन में जिएंगे कार्यक्रम के समापन पर वृंदावन लाल गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया व शिशुओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तहसील प्रचारक पुष्पेंद्र, जिला व्यवस्था प्रमुख अम्बरीष कुलश्रेष्ठ, समिति के सदस्य राजकुमार गुप्ता, सह संकुल प्रमुख जयप्रकाश, अनिल चौहान, भक्ति वर्धन, प्रेमपाल, दिनेश, शेषपाल, पंकज यादव जी सभी प्रधानाचार्य राम गोपाल सक्सेना, शिव सिंह, चेतन प्रताप सिंह, नवीन चंद्र, कर्मवीर सिंह, रमेश चंद्र, रेखा राठौर, अंसुख सक्सेना, मंजू सक्सेना, नूतन कुलश्रेष्ठ, आकांक्षा दीक्षित, स्नेह लता शर्मा, विनीता शर्मा, देवेंद्र शर्मा, संजना, दुर्गेश ,खुशी सैगर, खुशी शर्मा, मधु शर्मा और हर्ष श्रीवास्तव, तुषार  दीक्षित, ऋषभ दीक्षित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 12 विद्यालय के 75 शिशुओं ने भाग लिया संचालन प्रधानाचार्य राममोहन श्रीवास्तव ने किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|