“कारगिल विजय दिवस” की 25वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया गया 

“कारगिल विजय दिवस” की 25वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया गया 

मीरजापुर। शुक्रवार को नगर के जुबली इंटर कॉलेज प्रांगण में पाकिस्तान पर भारत की विजय – “कारगिल विजय दिवस” की 25वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा मोंटी ने किया । कारगिल विजय दिवस के पूर्व संध्या पर मशाल रैली का आयोजन कर वीर सपूतों को याद किया गया था जो कि घंटाघर से शहीद उद्यान तक रैली निकाला गया एवं विजय द्वीप प्रज्वलित किया गया । आज जुबली इंटर कॉलेज में सर्वप्रथम कारगिल विजय दिवस से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया एवं पूर्व सैनिक राजपति ओझा जी को सम्मानित किया गया ।
 
तत्पश्चात् सभा में वीरों को नमन करते हुए मुख्य अतिथि पंडित रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई ने विश्व के अन्य देशों के दबाव को दरकिनार करते हुए पहले तो भारत को परमाणु संपन्न बनाया तदुपरांत जब पाकिस्तान ने छल से कारगिल सेक्टर पर अपनी पकड़ बना ली थी, तो वीरों में साहस भरा और अपनी तरफ से पूर्ण अधिकार देते हुए सैनिकों की सहायता से कारगिल के चोटी पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी । आज देश उन वीरों का ऋणी है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी ।
 
जिलाध्यक्ष भाजयुमो सिद्धार्थ मिश्रा मोंटी जी ने कहा कि आज युवाओं को देशभक्ति की भावना को समझना चाहिए । राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को जानना चाहिए और भविष्य में राष्ट्रहित के लिए जो कर सके उसे शत प्रतिशत करने का प्रयास करना चाहिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति आज राष्ट्र को एक अलग मुकाम पर ले जा रही है उनके द्वारा हमारा देश उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है और हमारे देश की हर सीमा सुरक्षित हाथों में है । 1999 से आज का रक्षा बजट लगभग 12 गुना कर दिया गया है आधुनिक हथियार से हमारी भारतीय सेना लैस है ।
 
विश्व के सारे आधुनिकतम हथियार भारतीय सेना के पास उपलब्ध हैं । हम युवाओं से यही आशा करते हैं कि वह भी आगे आएंगे और देश सेवा में अपना हाथ बटाएंगे । कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो संकल्प पाठक ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष भाजपा विपुल सिंह, जिला महामंत्री भाजपा दिनेश वर्मा,जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो उत्कर्ष पाण्डेय, जिलामंत्री भाजयुमो अभिनव प्रताप सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी भाजयुमो नवीन दूबे राहुल, ओम प्रकाश मौर्य, अमित मिश्रा, कमलेश मौर्य, दीपा ऊमर, शिवम् गुप्ता, प्रिंस अहमद, अश्वनी गुप्ता, सैफ, गौरव त्रिपाठी, अंशु मिश्रा, राहुल सिंह गहरवार के साथ सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel