विभागीय जिम्मेदारों के संज्ञान में होने के बावजूद भी फर्जी मनरेगा हाजिरी रुकने का नहीं ले रहा है नाम
सूत्रों की माने तो बड़े पैमाने पर मनरेगा हाजिरी में चल रहा है कमीशन का खेल
लगातार पुराने फोटो पर फर्जी मनरेगा हाजिरी का मामला बना रहता है प्रकाश में
ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर
जनपद के विकासखंड हरैया सतघरवा में लगातार पुरानी फोटो पर फर्जी हाजिरी का मामला बना रहता है प्रकाश में जिस पर अंकुश लगाने में विभागीय जिम्मेदार हो रहे ना काम,अगर सूत्रों की माने तो बड़े पैमाने पर नरेगा हाजिरी में चल रहा कमीशन का खेल आपको अवगत कराते चले कि पिछले दिनों में भी विकासखंड हरैया सतघरवा के कई ग्राम पंचायत से फर्जी हाजिरी का मामला आया था प्रकाश में जिस पर विभागीय अधिकारियों को कराया गया था अवगत उसके बावजूद भी लगातार पुरानी फोटो पर फर्जी हाजिरी लगाने से नहीं चूक रहे हैं ग्राम प्रधान रोजगार सेवक व ग्राम सचिव लगातार पुरानी फोटो पर फर्जी हाजिरी लगाकर मजदूरों के अधिकारों का हनन करते हुए किया जा रहा है व्यापक रूप से भ्रष्टाचार।
आपको अवगत कराते चले कि आज एक बार फिर जनपद के विकासखंड हरैया सतघरवा से फर्जी मनरेगा हाजिरी लगने का मामला आया प्रकाश में जैसे कि ग्राम पंचायत केली में 12 मास्टर रोल बनाकर लगाई गई पुरानी फोटो पर 107 मजदूर की हाजिरी वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत मध्य नगर में 10 मास्टर रोल में लगाई गई 95 मजदूरों की हाजिरी जबकि इस विकासखंड के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर खैरानिया मे भी पुरानी फोटो पर फर्जी हाजिरी लगाने में नहीं रहा है पीछे आपको बताते चले कि ग्राम पंचायत बिशनपुर खैरानिया में 14 मास्टर रोल पर लगाई गई 125 मजदूर की हाजिरी इसके साथ-साथ हीं परसिया गोसाई में भी 10 मास्टर रोल तैयार कर 86 मजदूरों की लगाई गई हाजिरी ऐसे में एक बड़ा प्रश्न नहीं उठाता है कि विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी लगातार बड़े पैमाने पर कैसे पुरानी फोटो पर लगाई जा रही है हाजरी इसी क्रम में अगर सूत्रों माने तो पिछले कई महीनो के काम के रिकॉर्ड का कराया जाए भौतिक सत्यापन तो व्यापक रूप से भ्रष्टाचार का मामला आएगा प्रकाश में।
Comment List