संगठन पार्टी  है रीड की हड्डी 

संगठन पार्टी  है रीड की हड्डी 

कौशाम्बी। जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संगठन मंत्री अनिल यादव ने संगठन की नब्ज टटोली ।मीटिंग में उन्होंने संगठन को किस तरह से मजबूत किया जाए उसके विषय में कार्यकर्ताओं के बीच में चर्चा की तथा संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया ।संगठन को बूथ लेवल तक पहुंचाने का आह्वान किया ।पूर्व विधायक विजय प्रकाश  ने संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया तथा संगठन के प्रदेश मंत्री अनिल यादव से कौशाम्बी की कार्यकारिणी अभिलम्ब बनाने की बात की ।
 
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कौशाम्बी में हमेशा मजबूत रही है । बैठक में प्रदेश के महासचिव कौशाम्बी के प्रभारी राम किशुन पटेल ने कहा कि कांग्रेस का संगठन रीड की हड्डी होती है जिसे मजबूत करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है । बैठक को कौशांबी के प्रभारी राजेश साहनी ने भी सम्बोधित किया मीटिंग के बाद प्रदेश संगठन प्रभारी अनिल यादव व्यक्तिगत तौर पर सभी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मिलकर उनकी बातों को सुना तथा संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया ।
 
आज क्रांति दिवस के मौके पर पूर्व स्वंतन्त्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया गया ।  बैठक में मुख्य रूप से राम बहादुर त्रिपाठी,युगल किशोर,आशीष मिश्रा पप्पू ,राजेन्द्र त्रिपाठी,आर के मिश्रा, सत्येंद्र प्रताप सिंह,कौशलेश द्विवेदी, देवेश श्रीवास्तव,अल्कामा उस्मानी ,राज नारायण पासी ,अमित द्विवेदी ,दीपक पांडेय,निक्की पाण्डेय , सुरेंद्र शुक्ला,उदय यादव,सचिन पाण्डेय,नसीमुद्दीन,नूरतजमा , शाहरुख,नैयर रिज़वी,सरफ़राज़ , फ़रमान,विजमा केशरवानी,रज़िया बेग़म,हेमन्त रावत,मो आरिज,उमेश पाण्डेय,सम्मू जाफ़री,अतुल योगी , आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel