बड़े दरों पर उर्वरकों वी बिक्र पर रोक लगाने की मांग

सीधा निकल रहा है नेपाल

बड़े दरों पर उर्वरकों वी बिक्र पर रोक लगाने की मांग

जनपद सिद्धार्थ नगर। तुलसियापुर मैं खाद  उर्वरकों को बिक्री मैं बड़ा खेल हो रहा है कृषकों को मिलने वाली वास्तविक मूल्यों की जगह खाद उर्वरकों की मूल्यों मैं ओवर रेटिंग करके बड़े मूल्यों पर उक्त उर्वरक  के बिक्री करने की जानकारी मिलने पर के दूकान दार  सुनील अग्रहरि से बात की तो उन्होंने बड़े मूल्यों पर उर्वरकों वी
बिक्री से इनकार किया जबकि सच्चाई यह है।
 
IMG_20240807_155950IMG_20240807_155959कि वक्त उर्वरकों की बिक्री दर 266 रुपया 50 पैसा हैं जिस बाजार में सरे आम ₹330₹350 में बेचा जाता है किसानों के हित में कृषि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें ऐसे को दुकान दार के खिलाफ सख्त करवाई करें जिससे आम किसान को लाभ और सुविधा मिल सके संवाददाता फोन से संपर्क किया तो कृषि अधिकारी कह रहे हैं बॉर्डर देखते हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|