लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी देश के नेता- श्रीकांत वर्मा
On

अम्बेडकरनगर। देश के गरीबों, युवाओं, बेरोजगारों किसानों, दलितों और महिलाओं बहन-बेटियों को हक और न्याय दिलाने वाले राहुल गाँधी देश के नेता हैं कांग्रेस परिवार में शामिल हुये श्रीकांत वर्मा जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसजनों से परिचयात्मक बैठक के बाद प्रेस से मुखातिब थे उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक और मणिपुर से मुंबई तक पूरे देश से डर और नफरत की राजनीति खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध राहुल गाँधी, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा की प्रेरणा से मैंने राजनीति में पीड़ितों के हक और न्याय के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस का हाथ थामा है और आजीवन कांग्रेस में रहूँगा डर और नफरत के खिलाफ राहुल गाँधी के मोहब्बत की मशाल थामकर चलूँगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा. विजय शंकर तिवारी ने बताया कि आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू की अध्यक्षता और उप्र युवा कांग्रेस महासचिव विशाल वर्मा के संचालन में प्रेसवार्ता और परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उप्र सरकार के पूर्व मंत्री डा निर्मल खत्री के हाथों से सदस्यता ग्रहण करनेवाले खजावां कटहरी अम्बेडकर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकांत वर्मा ने समस्त कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर हर संघर्ष को सफल परिणाम तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
उप्र कांग्रेस के पूर्व सचिव अमित जायसवाल और उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी ने कहा देश का युवा अपना भविष्य लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी में देख रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखीलाल वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के क्रांतिकारी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के जबरदस्त विरोध के चलते मोदी सरकार को लेटरल इंट्री के रास्ते दलितों और ओबीसी का हक छीनने का फैसला वापस लेना पड़ा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरनाथ यादव और जिला उपाध्यक्ष रवीश शुक्ला और किसान कांग्रेस के अध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय ने कहा कि श्रीकांत वर्मा के साथ आने से जिले में कांग्रेस की ताकत बढ़ी है।
उप्र अल्पसंख्यक कांग्रेस के सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी,पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव अजीत पटेल, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत अहीर तथा जिलाध्यक्ष हाजी सलीम ने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी से मुक्ति की आस में कांग्रेस ही देशवासियों का सहारा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुलाम रसूल छोटू और उप्र युवा कांग्रेस महासचिव विशाल वर्मा ने समस्त कांग्रेसजनों का आभार जताते हुए कहा कि कल प्रयागराज में ईडी के घेराव में भारी संख्या में चलें। जिला कांग्रेस सचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू,उपाध्यक्ष वीपी गौतम,नगर अध्यक्ष राजेश प्रजापति,ब्लाक अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी बंटी, मस्तराम शर्मा और दीनानाथ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List