सदर के गोपियापुर अड़ार पाकर मार्ग गढ्ढों में तब्दील

वर्षों से मार्ग क्षतिग्रस्त,लोगो के शिकायत पर नही हुआ प्रबंध

सदर के गोपियापुर अड़ार पाकर मार्ग गढ्ढों में तब्दील

बलरामपुर के गोपियापुर अड़ार पाकर मार्ग बीते एक वर्षों से गढ्ढों में तब्दील है जिसके चलते लोगो के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है।आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि छोटे बड़े वाहनों को इस मार्ग पर ले जाने में काफी दिक्कत होती है। वाहन पलटने का डर बना रहता है।लगभग 10 ग्राम के लोग इस मार्ग पर आवागमन करते है।इस मार्ग से लगभग 10 हजार की आबादी प्रभावित है।
 
मामला बलरामपुर सदर विकासखंड के गोपियापुर अड़ार पाकर मार्ग का है । जहां पर बने स्थानीय सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे नजर आ रहे है। पूरी सड़क जगह जगह टूटी हुई है। वही टूटी सड़क के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी राजेश,छोटे,राजू,कल्लू का कहना है कि यह सड़क लोगो का मेन मार्ग है। इससे होकर लोग बलरामपुर, श्रावस्ती, सरदारगढ़ ,गोपियापुर और हरिहरगंज जाते है। सड़क इतनी खराब है की लोगो के आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है।कई बार तो लोग इस सड़क पर गिर भी चुके है।सड़क इतनी खराब है की चाहे दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन आने जाने में बहुत परेशानी होती है।
 
सदर के गोपियापुर अड़ार पाकर मार्ग गढ्ढों में तब्दीलस्थानीय प्रतिनिधि अधिकारी कर रहे नजर अंदाज
वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारी आते जाते है लेकिन कोई इसपर ध्यान देते है। सड़क टूटी हुई है जर्जर है। बीते दिनों के साथ और भी खराब होती जा रही है। लेकिन इस पर कोई ध्यान नही दे रहा है।इस सड़क पर आते जाते जनप्रतिनिधि और अधिकारी नजर अंदाज कर दे रहे है।सड़क का सुधार नहीं हो रहा है।
 
कई गांव को जोड़ती है सड़क
लोगो का कहना है कि यह सड़क वैसे तो कई गांव के लोगो के आने जाने का रास्ता है इसी सड़क से लोग आते जाते है जिसमे प्रमुख आधा दर्जन गांव इस सड़क से प्रभावित है लोगो को काफी दिक्कत हो रही है। लोगो द्वारा कई बार इसको लेकर शिकायत की गई है लेकिन सड़क सही नही हो पाया है। लोगो को इसी जर्जर सड़क से होकर आना जाना पड़ता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता