विधानसभा उपचुनाव से पूर्व सम्पूर्ण बूथ की कमेटी तैयार हो----सत्यनारायण पटेल

विधानसभा उपचुनाव से पूर्व सम्पूर्ण बूथ की कमेटी तैयार हो----सत्यनारायण पटेल

अम्बेडकरनगर l उत्तर प्रदेश में जल्द ही 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उन सीटो में कटेहरी विधानसभा की सीट भी है, इसके लिए हम सभी कांग्रेसजनों को तैयार रहना है उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव /उत्तर प्रदेश प्रभारी ने पहितीपुर में कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा सभी कांग्रेसजनों को एकजुट होकर सम्पूर्ण बूथ की कमेटी जल्द से जल्द तैयार कर लेना चाहिए।उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी मजबूती से कटेहरी सीट पर दावा करेगी, परन्तु गठबंधन के कारण इसका अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा।
 
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज गौतम, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश चौहान ने कहा कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कटेहरी विधानसभा पर ध्यान आकृष्ट करते हुए मजबूती से कार्य करे और कटेहरी विधानसभा के प्रत्येक बाजार, गांव और बूथ पर कार्य करके पार्टी को मजबूत करने का कार्य करे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी ने अम्बेडकरनगर के कांग्रेसजन उर्जावान है है ये निश्चित ही पार्टी को मजबूत करने के साथ साथ जिताने का कार्य करेंगे।
 
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र बब्लू ने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्य नारायण पटेल ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पहितीपुर में कांग्रेसजनों से मुलाकात कर व्यक्तिगत चर्चा परिचर्चा किये व्यक्तिगत चर्चा परिचर्चा में उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज गौतम, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश चौहान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान गोष्ठी हुई गोष्ठी की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी और संचालन डॉ विजय शंकर तिवारी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो अनीश खान ने किया। राष्ट्रीय महासचिव के आगमन जनपद की सीमा जलालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील मिश्र के साथियों संग स्वागत किया।
 
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो अनीश खान, ए आई सी सी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी, जलालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील मिश्र, कृष्ण कुमार पाण्डेय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अमित जायसवाल,उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी,  जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र बब्लू,  जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, बद्रीनारायण शुक्ला, कृष्ण कुमार यादव, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सतीश चंद्र प्रजापति, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस विशाल वर्मा, सुखीलाल वर्मा, श्रीकांत बर्मा, मो सोयेब अनीश, सत्यमवदा पासवान, शोभनाथ कन्नौजिया, रवीश शुक्ला, विकल्प मिश्र, नंदकुमार गुप्ता दद्दू, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू, देवमणि पाठक,जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष अनुराग तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर आदित्य नारायण तिवारी बंटी, वी पी गौतम, आशाराम यादव, आनंद अमृतराज वर्मा, हरिवंश सिंह, सुरेंद्र यादव, अकील अहमद मंसूरी, सहदवन, मस्तराम शर्मा समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel