बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूट ले गये नकदी, जेवर और मोबाइल...

बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूट ले गये नकदी, जेवर और मोबाइल...

बस्ती ।
 
जिले में बेख़ौफ़ बदमाशो के आगे जिले की पुलिस बेबस नजर आ रही हैं। बीती रात बाइक सवार बदमाशो ने मारपीट कर नकदी मोबाईल और जेवर लेकर फरार हो गये। मिली सूचना पर पहुँची पुलिस छानबीन करके वापस चली गई। पूरी घटना से आसपास गाँवो में दहशत का माहौल बना हुआ है।
 
   पुरा मामला नगर थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गाँव के रहने वाले अभिषेक पाठक निजी कारोबार करते हैं। अभिषेक पाठक के मुताबिक बीती रात 2:30 बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन चोर आये और खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुए कमरे में सो रही युवती के गले से चैन छीन लिया। विरोध करने पर युवती की पिटाई कर दिया युवती के चिल्लाने पर परिवार के लोग जग गये।बदमाश मोबाइल और  हजार नकदी भी जेब मे रख लिये बदमाशों का विरोध करने पर सरिया से अभिषेक पाठक की भी पिटाई कर भाग निकले 
 
पीड़ित परिवार ने घटना की गुहार करते हुए पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर 3 बजे नगर थाने की पहुँची और पुलिस मामले की छानबीन करते हुए घटना क्रम की पीड़ित परिवार से जानकारी लिया। नगर के थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में छानबीन किया जा रहा हैं।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|