प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) की खुली बैठक में पंचायत सचिव ने ग्रामीणों को बताए पात्रता के मापदंड 

मोहनलालगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत भद्दी सिर्स में ग्राम प्रधान सुरेश कुमार एवं पंचायत सचिव शशांक शुक्ला की अगुवाई मे खुली बैठक का हुआ आयोजन ।

प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) की खुली बैठक में पंचायत सचिव ने ग्रामीणों को बताए पात्रता के मापदंड 

विनीत कुमार मिश्रा 
(जिला संवाददाता)

लखनऊ 

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखण्ड  की ग्राम पंचायत भद्दी सिर्स के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान सुरेश कुमार एवं  ग्राम विकास अधिकारी शशांक  शुक्ला की अगुवाई में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की खुली बैठक आयोजित की गई । खुली बैठक में उपस्थित ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायत सचिव शशांक शुक्ला ने ग्राम पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों को पात्रता एवं अपात्रता के मापदंड  का पाठ पढ़ाया ।

प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) की खुली बैठक में पंचायत सचिव ने ग्रामीणों को बताए पात्रता के मापदंड 

पंचायत सचिव शशांक शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को पात्रता के मापदंड के विषय में जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक करते  हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास की तीन स्तर से जांच की जाएगी पहली जांच ग्राम पंचायत स्तर से दूसरी जांच ब्लाक स्तरीय तथा तीसरी जांच जिला स्तरीय होगी और इन सभी जांचों में पात्र लाभार्थियों को ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाएगा ।

इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास में आवेदन करने वाले व्यक्तियों की सूची पढ़कर सुनाई । खुली बैठक के दौरान ग्राम प्रधान सुरेश कुमार , पंचायत सचिव शशांक शुक्ला , ग्राम रोजगार सेवक अंकुर शुक्ला सहित ग्रामीणों की मौजूदगी रही ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|