छितौनी–तमकुही नई रेल लाइन में अधिग्रहित जमीनों का मुआवजा दिलाए सरकार 

– जनप्रतिनिधियों से किसानों ने उठाई मांग, रेलवे में अधिग्रहित जमीनों का दिलाए भुगतान

छितौनी–तमकुही नई रेल लाइन में अधिग्रहित जमीनों का मुआवजा दिलाए सरकार 

कुशीनगर। जिले के छितौनी–तमकुही रोड नई रेल लाइन परियोजना की आधारशिला रखे 17 वसंत ऋतु बीत गया, कछुए जैसे गतिमान रेल परियोजना पर कभी ग्रहण लग जाता हैं तो कभी छट जाता हैं, ऐसा 2024 में ग्रहण छटते दिखाई दे रहा हैं, रेल परियोजना पर कार्य शुभारंभ कराने के लिए रेल मंत्रालय ने 10 करोड़ रुपया स्वीकृत प्रदान किया हैं, आधी अधूरी ठप पड़ी नई रेल लाइन परियोजना पर शीघ्र कार्य शुरू होने के उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी हैं।
 
छः गांवो के अधिग्रहित जमीनों का नही मिला मुआवजा
छितौनी–तमकुही नई रेल परियोजना की आधारशिला सन् 2007 में छितौनी इंटर कॉलेज के मैदान में रेल मंत्री द्वारा रखी गई। उसके बाद रेल मंत्रायल द्वारा धन भी मुहैया करा दिया गया, निर्माण कार्य शुरू था, उसी समय बिहार सरकार द्वारा पिपरासी प्रखंड क्षेत्र में रेलवे अधीन अधिग्रहित किसानों के जमीनों का मुआवजा भुगतान कर दिया गया,  लेकिन छितौनी के बाद रेल मार्ग में पड़ने वाली भूमि जटहां बाजार, जरार, माघी कोठिलवा, अरनहवा, चिरैहवा के किसानों के जमीनों का भुगतान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नही दिया गया हैं।
 
कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, विधायक मनीष जायसवाल एवं जिलाधिकारी कुशीनगर से जटहां बाजार के किसान भोला जायसवाल, जयप्रकाश गुप्ता, प्रमोद रौनियार, शंकर जायसवाल, दिलीप जायसवाल सुग्रीव यादव, संजय गुप्ता सहित दर्जनों किसान रेलवे में अधिकृत किसानों के जमीनों का मुआवजा भुगतान दिलाने की मांग किए हैं। किसानों बोले मुआवजा भुगतान नहीं मिलने से तमाम उम्मीदों पर पानी फिर रहा हैं, किसी के घर बेटे बेटियों की शादी व्याह हो चाहे घर निर्माण कार्य, साहूकारों का कर्ज वापसी आदि जरूरी कार्य का सपना संजोए किसानों में मायूसी छाई हुई हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

राज्य

महात्मा गांधी की जयंती को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
सिर्फ कागजो में संचालित होती है सरकार की तमाम योजनाएं धरातल पर सबकुछ दिखता शून्य
सी0एम0 पोर्टल पर प्राप्त भूमि विवाद का जिलाधिकारी ने स्ंवय मौके पर पहुंचकर कराई पैमाइश 
14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 3 सौ 42 की लागत से 3 वर्ष पूर्व बना अनुमंडलीय अस्पताल के ओटी-एक्सरे रूम में टपकने लगा बारिश का पानी,कार्य बाधित।
बरही विधानसभा के ग्रामीणों का 27 सितंबर को हज़ारीबाग बिजली विभाग जीएम कार्यालय घेराव, पूर्व विधायक मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लिया निर्णय

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।