गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र में डेढ़ वर्ष के मासूम की निर्मम हत्या, ईंट से कूंच कर हत्यारे ने किया कई बार वार
आरोपी हत्यारा रंजीत को पुलिस ने हिरासत में लिया
जिला ब्युरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर दक्षिणांचल क्षेत्र बांसगांव थाना में डेढ़ साल के बच्चे की निर्ममहत्या करने का मामला सामने आया है ,जहां हतयरे ने खेल रहे बच्चे को ईंट से कुंच कुंच कर बेरहमी से हत्या की है । सूचना पाकर मौके पर पहुँची बांसगांव पुलिस शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया ,और आरोपी को तत्काल दबोच लिया गया ।
पूरा मामला बांसगांव थाना के भैसा रानी का है ,जहाँ 23 सितम्बर दिन सोमवार को करीब 6 बजे शाम को खेल रहे दिव्यांश यादव पुत्र राहुल यादव नामक डेढ़ बर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई है ।
बतया गया हत्यारे ने ईंट से कूंच कर बेरहमी से हत्या की है । सूचना पाकर पहुंची बांसगांव पुलिस हत्यारा रंजीत यादव पुत्र रामसूरत यादव उम्र 42 वर्ष को गिरप्तार कर लिया है।
मृतक बच्चे का पिता राहुल यादव गुजरात मे नौकरी करता है । सूचना पाकर पिता वहां से रवाना हो चुका है ।
फिरहाल मौके पर स्तानीय पुलिस व आलाधिकारी मौके की जानकारी हासिल कर किए ।
बताया जा रहा हत्यारा आंशिक विक्षिप्त है ।
Comment List