छठ पूजा घाटो पर उमड़ा जनसैलाब

छठ पूजा घाटो पर उमड़ा जनसैलाब

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र नगर पंचायत जहाँगीरगंज में छठ पर्व पर सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गई।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनय कुमार  द्विवेदी एवं नगर पंचायत चेयरमैन सुनीता प्रतिनिधि सुनील कुमार व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जहाँगीरगंज सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों व तलाब ववाली चौक नारियांव, ककरापार सिंहपुर तालाब पर साफ सफाई व्यवस्था के साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले और छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराया गया।आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़े ही श्रद्धा के साथ सुहागिनों ने शुरू कर दिया । और तालाब नदी  पर आज दिन ढलने के बाद विवाहितो ने इस पूजा की शुरुवात किया।

तीन दिनों तक चलने वाले इस पूजन में भारी संख्या में महिला श्रदालुओं ने हिस्सा लिया। वही छठ पूजा को लेकर लोग साल भर से इंतज़ार करते है। वही श्रद्धालु छठ मैया के गीत गाकर माता से अपनी  पुत्र प्राप्त की वरदान मांगा और पुत्रकी आयु लंबी होने की कामना करती हैं ।वही नगर पंचायत जहाँगीरगंज अधिशासी अधिकारी विनय कुमार  द्विवेदी ने कहा कि छठ पर्व अब सिर्फ बिहार का ही नही रह गया यह पर्व पूरे देश का हो गया है।इस पूजन को लेकर सुहागिनों के परिजन भी खासे उत्सुक रहते है। वह कही भी रहे लेकिन छठ पूजा के दिन अपने घरों को वापस ज़रूर चले आते है। साथ ही इस पूजन में सहयोग भी करते है।सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ बिहार झारखंड समेत पुरे पूर्वांचल में बड़े ही आस्था व धूमधाम से मनाया जा रहा है। अम्बेडकर नगर  जिले के नगर पंचायत जहाँगीरगंज के सभी वार्डों नम्बर में स्तिथ तालाब घाट पर हजारों की संख्या में  छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दीया।छठ व्रती महिलाओं को घाट पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो उसको लेकर नगर पंचाय ईओ विनय कुमार द्विवेदी के द्वारा तालाब घाटों की साफ सफाई, लाइटिंग से लेकर तमाम व्यवस्था पहले से ही कर रखा था। वही थाना जहांगीरगंज थाना प्रभारी पुलिस  अजय प्रताप मय फोर्स के साथ तालाब छठ घाट पर मुस्तैद दिखे। इस मौके पर  नगर पंचायत जहाँगीरगंज सफाई कर्मचारी एवं  सभासदगण,व नगर पंचायत कार्यालय कर्मचारी बडे़ बाबू सैय्यदअमान उल्लाह , बालगोविन्द, दिनेश कुमार अवनीश कुमार सर्वेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।