बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से दो युवकों की हुई मौत

-हादसे में दो हुए गंभीर रूप से घायल

बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से दो युवकों की हुई मौत

बबेरू/बांदा। मरका थाना क्षेत्र के पिंडारण गांव के पास दो बाईकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मरका थाना क्षेत्र के अधांव गांव निवासी संदीप यादव पुत्र अमित यादव उम्र 27 वर्ष, रामदास उर्फ पप्पू पुत्र जगदीश उम्र 19 वर्ष, स्वतंत्र यादव पुत्र शिव गोपाल यादव उम्र 25 वर्ष, यह तीनों सोमवार की रात्रि करीब 8 बजे बबेरू से एक ही बाइक में सवार होकर तीनों लोग काजी टोला पिंडारण होते हुए अपने गांव अधांव जा रहे थे।

तभी अभय पटेल पुत्र रामनरेश पटेल 18 वर्ष, नरेंद्र सिंह पुत्र अजय सिंह उर्फ साधु 22 वर्ष, निवासी दोनों पिंडदान व आदित्य उर्फ छोटू पुत्र काशी प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी भुजरख थाना तिंदवारी यह तीनों एक ही बाइक में सवार होकर खेतों से अपने घर पिंडारण जा रहे थे। तभी पिंडारण गांव के टावर के पास समय करीब 8रूबजे दोनों बाईकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें संदीप यादव, अभय पटेल ,आदित्य उर्फ छोटू, नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, वही रामदास उर्फ पप्पू व स्वतंत्र यादव घायल होने से बाल बाल बच गए।

बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से दो युवकों की हुई मौतराहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों के द्वारा एंबुलेंस और डायल 112 पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद संदीप यादव निवासी अधांव थाना मर्का व अभय पटेल निवासी पिंडारण दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं आदित्य उर्फ छोटू व नरेंद्र सिंह की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। मौत की खबर सुनकर दोनों के परिवार में कोहराम मच गया।

वहीं मृतक के शवों को पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात्रि मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। जिसका आज मंगलवार को पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जाएगी, इस घटना को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, सपा नेता ज्ञान सिंह, छेदीलाल गुप्ता, सहित अन्य जनप्रतिनिधि सीएचसी बबेरू पहुंचे और परिजनों को सांत्वना प्रदान किया है।

13जानकारी के मुताबिक मृतक संदीप यादव दो भाई और एक बहन थे, जिसमें सबसे बड़ा था। इस घटना को देखते हुए मृतक की पत्नी कोमल देवी भाई संजू बहन संध्या मां राधा सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वही दूसरा मृतक अभय पटेल दो भाइयों में सबसे बड़ा था। अविवाहित था इस घटना को देखते हुए पिता रामनरेश पटेल वा मां मीना देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला। हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला।
स्वतंत्र प्रभात  नई दिल्ली।     सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाला प्रत्येक संसाधन केवल इसलिए भौतिक...

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।