मैं गंगा में नहा लिया बीजेपी वाले गंगा किससे धोएंगे - अखिलेश यादव
महाकुंभ में बड़ा घोटाला छुपाने के लिए विपक्ष पर कुंभ विरोधी आरोप लगा रही है भाजपा - अखिलेश यादव
On

कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कानपुर में कहा कि मैं कन्नौज में एक मंदिर में गया था तो बीजेपी के लोगों ने मंदिर को गंगाजल से धोया था। मेरे मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोया गया था। लेकिन अब बीजेपी वाले बताएं मैं तो गंगा में नहा आया अब गंगा किससे धोएंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज जाजमऊ में पार्टी के नेता महफूज अख्तर के निवास पर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए थे। महानगर आगमन पर सपा महानगर संगठन के पदाधिकारियों नेताओं फ्रंटल के अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में नए गंगापुल जाजमऊ पहुंचकर अखिलेश यादव का स्वागत किया ।
इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले 9 बजट में पीडीए को कुछ नहीं दिया गया और अगर कुछ भी मिल रहा था तो उसे रोक दिया गया बाबा साहब ने जो आरक्षण दिया था वह पीडीए के लोगों का सम्मान था उनका हक था भाजपा सरकार पीडीए के लोगों के अधिकार छीन रही है रुपए को लेकर बजट मे जो अपने सवाल उठाया है कानपुर यूनिवर्सिटी में पीडीए कहीं दिखाई नहीं दे रहा है अगर दिखाई दे रहा हो तो बताइए यहां की जितनी प्रतिष्ठित संस्थाएं है 9 साल यूपी और दिल्ली की सरकार में एक भी पीडीए का कोई परिवार नहीं बैठा है।
उन्होंने कहा कि पीडीए के साथ भेदभाव किया गया है कानपुर में जो संस्थाएं हैं आप कानपुर यूनिवर्सिटी कृषि विश्वविद्यालय एचबीटीआई बाबा इंस्टिट्यूट कौमी जागीर इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर इनमें कोई भी पीडीए का आदमी नहीं बैठा है कोई आदमी पोस्टेड नहीं है 9 साल में वहां कोई भी पोस्ट नहीं मिली है तो उनके नीचे मिलने वाली नौकरी हो या सुविधा किसी पीडीए परिवार को नहीं मिल रही है 400 करोड़ किसी के लिए आम बजट कम करके अल्पसंख्यकों को देना या तो बहुत छोटा सवाल है पीडीए के साथ जो खेल हुआ है उसकी आप परिकल्पना भी नहीं कर सकते।
स्वागत करने वालो मे प्रमुख रूप महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, नंदलाल जयसवाल, सचिन तांगडी, शबाब अबरार,रजत मिश्रा, शादाब आलम, दीपक खोटे, अर्पित त्रिवेदी,इशरत इराकी, अनुराग जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List