किसान ने अपने पैसे से खुदवाया पोखरी, प्रधान ने मनरेगा से करा लिया भुगतान
मनरेगा का पैसा हड़पने का ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर लगाया आरोप
स्वतंत्र प्रभात
पनियरा महराजगंज पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा औरहिया निवासी सीताराम पुत्र मुन्नर ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर निजी पैसे से खुदवाया गया पोखरी को ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत भुगतान करवा लेने का आरोप लगाया है। उक्त गांव निवासी सीताराम ने बताया कि वह अपने आराजी नं. 754 के भूमि में मछली पालन हेतु ट्रैक्टर, जे.सी.बी. व मजदूर लगाकर पोखरी खुदवाया है। वहीं ग्राम सभा औरहिया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकेश व
रोजगार सेवक रामयज्ञ द्वारा जबरदस्ती उक्त पोखरी के बावत पोखरी पर मनरेगा का कार्य दिखाकर काफी पैसा निकासी कर निजी हित में सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया गया है। साथ ही उक्त पोखरी पर मनरेगा का बोर्ड भी लगा दिया गया है। सीताराम ने बताया कि पोखरी उसका व्यक्तिगत है लेकिन उक्त लोगों द्वारा फर्जी तरीके से धन की निकासी कर अपने निजी कार्य में प्रयोग कर लिये गए हैं। ऐसे में सीताराम ने जिलाधिकारी महराजगंज को लिखित शिकायती पत्र देकर पोखरी व निकासी की गई धनराशि की विधिवत जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
Comment List