ओरिजनल मार्कशीट माँगने पर टीईटी परीक्षार्थियों ने सेंटर में जमकर काटा हंगामा
महोबा:- यूपी टीईटी परीक्षा को लेकर परिक्षथियो और सेंटर कर्मियों के बीच तीखी नोक झोंके हुई और अपना ओरिजनल मार्कसीट न दिखा पाने के कारण कई परिक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। मामला है महोबा जिले का जहाँ पर टीईटी परीक्षा हुई जिसमे परीक्षार्थियों का सेंटर अलग अलग विद्यालयो में था महोबा के राजकीय
महोबा:-
यूपी टीईटी परीक्षा को लेकर परिक्षथियो और सेंटर कर्मियों के बीच तीखी नोक झोंके हुई और अपना ओरिजनल मार्कसीट न दिखा पाने के कारण कई परिक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए।
मामला है महोबा जिले का जहाँ पर टीईटी परीक्षा हुई जिसमे परीक्षार्थियों का सेंटर अलग अलग विद्यालयो में था महोबा के राजकीय पोलिटेकनिक कॉलेज में भी सेंटर था जिसमें विद्यालय के अंदर प्रवेश करने के लिए उनके ओरिजनल कागजात देखे जा रहे थे
जो कई परिक्षथियो द्वारा न ला पाने के कारण उन्हें अंदर प्रवेश नही करने दिया जिससे परीक्षार्थियों की काफी नोंक झोंक हुई उसके बाबजूद भी प्रवेश नही मिल सका आखिर में जो परीक्षार्थी ओरिजनल कागजात नही दिखा सके वह परीक्षा नही दे सके।
Comment List