ललितपुर की टॉप खबरे

ललितपुर  की टॉप खबरे

अवैध कब्जों पर प्रशासन की ढेड़ी नजर पीडब्लूडी की जमीन का अतिक्रमण हटाया गया ललितपुर। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर से अवैध कब्जों को शनिवार को हटवाया। वर्षों से लोग विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किये हुये थे, मौके पर पुलिस बल की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सदर गजल भारद्वाज की देखरेख

अवैध कब्जों पर प्रशासन की ढेड़ी नजर पीडब्लूडी की जमीन का अतिक्रमण हटाया गया

ललितपुर। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर से अवैध कब्जों को शनिवार को हटवाया। वर्षों से लोग विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किये हुये थे, मौके पर पुलिस बल की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सदर गजल भारद्वाज की देखरेख में पालिका ने इन अवैध कब्जों को गिरा दिया। सागर रोड पर मवेशी बाजार में कैलगुवाँ तिराहे के समीप कुछ लोगों द्वारा लोक निर्माण विभाग की पूल्ड हाऊस कॉलोनी के गेट पर कब्जा किया हुआ था, इससे हटाने के विभाग ने पूर्व में भी कार्यवाही की थी, किन्तु कब्जेधारकों न्यायालय की शरण ली, इसलिए विभाग ने चुप्पी साध ली थी, किन्तु जब उन्हें न्यायालय से भी राहत नहीं मिली,

तो शनिवार को उपजिलाधिकारी सदर की मौजूदगी में इन अवैध कब्जों ढहाने का कार्य किया गया। मौके पर पालिका की मशीनरी ने इन अवैध कब्जों हटवाया, यही नहीं कब्जों हटवाने में गतिरोध को रोकने के लिए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा । साथ ही लोक निर्माण विभाग सहायक अभियन्ता सुबोध कुमार भी अपनी जमीन की निशानदेही की मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाओ अभियान  के दौरान अधिशाषी अधिकारी, प्रभारी कोतवाली निरीक्षक के अलावा सदर लेखपाल भी मौजूद रहे। यही नहीं इसके साथ ही मवेशी बाजार में तहसील दिवस, आईजीआरएस की शिकायतों के आधार पर भी अतिक्रमण हटाने के रुपरेखा तैयार कर ली गयी है। शीघ्र ही व्यापक पैमाने पर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाया जायेगा। इसकी सूचना माइक द्वारा क्षेत्र में की जा रही है।

ललितपुर  की टॉप खबरे

 वार्ड से घास मण्डी हटाने की माँग

ललितपुर। वार्ड नम्बर 24 की पार्षद आशा ने वोर्ड बैठक के दौरान वार्ड समस्याओं को अध्यक्ष के सामने प्रार्थनापत्र के माध्यम से रखा है। उन्होंने अध्यक्ष को दिये पत्र में बताया कि उनके वार्ड से निकले वाली शाही रोड पर आये दिन जैम लगा रहता है। तो वहीं साथ ही वहाँ पर तेज गति से वाहन का भी संचालन होता है, जिससे आये दिन घटनायें हो रही है। उन्होंने यातायात प्रभारी को अवगत कराकर समस्या दूर करने की माँग की है। तो वहीं संचालित हो रही घास मण्डी को अन्य स्थान पर स्थानान्तरण करने की माँग की है, उन्होंने बताया कि उनके वार्ड संचालित घास मण्डी से वहाँ निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। फोटो पी 1

वार्डन ने छात्रा का सिर दीवार मेंं मारा, घायल उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही की मांग

ललितपुर। ब्लॉक तालबेहट के ग्राम खांदी निवासनी एक छात्रा ने वार्डन पर मारपीट कर उसका सिर दीवार मेंं मार दिया, जिससे छात्रा घायल हो गयी। उप जिलाधिकारी  मु. कमर को सौंप कर आरोप लगाया कि उक्त वार्डन द्वारा अन्य छात्राओं के साथ भी बेलन से पीटा है। पीडि़त छात्रा ने उक्त वार्डन के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।  ग्राम खांदी  के मजरा शाहपुर निवासी धनकुवंर कुशवाहा पुत्री लखनलाल ने उप जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र मेंं बताया कस्तुरवा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन छात्राओं के साथ बेलन से बूरी तरह पीटा है, इसके बाद दूसरे दिन सभी मुर्गा  बनाया। उन्होंंने आरोप लगाया कि जब कोई टीचर नही रहती तो वार्डन सभी छात्राओंं को परेशान करती है। बताया कि पूजा के लिये जाने नही देती है। आरोप लगाया कि वार्डन उन्हे उठ्ठक बैठक की सजा दी, जिसके कारण  उनके पेट में दर्द होने से वह सुबह प्रार्थना में नही गये। जिसके बाद फिर वार्डन ने छात्राओं को बूरी तरह से पीटा। आरोप लगाया कि वार्डन क्लास में आई और  उसके बाल पकड कर दीवार से मार दिया। जिससे उसके सिर में काफी चोट आयी है। पीडि़त छात्रा ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करते की मांग की है। वहीं इस मामले में एसडीएम मुहम्मद कमर ने बाल विकास अधिकारी को जाँच सौंप दी है।फोटो पी2

सर्व सम्मति से  135 प्रस्ताव पास नगर पालिका परिषद में हुआ बोर्ड बैठक का आयोजन

ललितपुर  की टॉप खबरे

पालिका सभागार में रजनी साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, ललितपुर की अध्यक्षता मे एवं अधिशाषी अधिकारी डा0 संजय कुमार मिश्र की सानिध्य में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। कार्यालय अधीक्षक रमाकान्त तिवारी ने बोर्ड बैठक ऐजेण्डा पढकर सुनाया बोर्ड बैठक मे 135 प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किये गये।

बैठक के दौरान समस्त पार्षदों द्वारा पेयजल समस्या के निराकरण हेतु जिलाधिकारी से पत्राचार कर गर्मी का मौसम शुरू होने के पूर्व ही हैण्डपम्पों की मरम्मत कराये जाने की मांग रखी साथ ही मांग रखी कि पालिका द्वारा जल संस्थान को किसी भी तरह की कोई धनराशि आवंटित न की जायें। पालिका स्वयं अपने संशाधनों से ठेके पर कर्मचारी रख कर हैण्डपम्पों की मरम्मत कराये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय से स्वीकृति ली जाये।  पार्षद मोदी पंकज जैन, भारत भूषण चौरसिया, अनुराग चौबे, अनुराग जैन सहित अन्य पार्षदो द्वारा बोर्ड बैठक के दौरान प्रस्ताव रखा कि नगर पालिका की समस्त दुकानों का चिन्हीकरण हेतु उन पर एक रंग विशेष से पुताई करायी जाये

एवं उन सभी सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन, किरायेदारों का सत्यापन एवं उनके किराये का सत्यापन कराते हुए सम्पत्तियों के ऊपर मालिकाना हक का नाम नगर पालिका परिषद, ललितपुर आवश्यक रूप से लिखा जाये तथा वास्तविक किरायेदार का नाम भी लिखा जाये। जिससे सम्पत्तियों का चिन्हीकरण हो सके एवं नगर पालिका की सम्पत्तियों के हो रहे दुरूपयोग को रोका जा सके।

जिसे पूरक प्रस्ताव में सम्मिलित कर स्वीकृत किया गया।रामबाबू यादव, पार्षद वार्ड नं0 03 नेहरू नगर, श्रीमति रामवती रजक पार्षद वार्ड नं0 01 सिद्दनपुरा, हरिओम कुशवाहा पार्षद वार्ड नं0 16 आजादपुरा प्रथम, द्वारा अपने-अपने वार्डो में आबादी/ऐरिया के अनुपात में सफाई कर्मचारियों को बढाये जाने की मांग की है। शिवानी पाठक पार्षद वार्ड नं0 20 तालाबपुरा प्रथम, रजनी रजक पार्षद वार्ड नं0 07 बड़़ापुरा एवं मुकेश रजक पार्षद वार्ड नं0 02 रैदासपुरा, द्वारा अपने-अपने वार्डो में हैण्डपम्पों की मरम्मत कराये जाने की मांग रखी। भारत भूषण चौरसिया पार्षद द्वारा बोर्ड बैठक के दौरान अवगत कराया कि ई0ई0एस0एल0 कम्पनी से नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी है। उक्त कम्परी द्वारा कार्य सही नही किया जा रहा है आगामी बोर्ड बैठक में उक्त कम्पनी के अधिकारियों को बुलाया जाये।

टप्पेबाज महिला का मंगलसूत्र व एक हजार रूपये लेकर हुआ फुर्र

ललितपुर। कस्बा पाली में शनिवार सुबह ससुराल जाने के लिए बस स्टैण्ड पर खड़ी एक महिला को निशाना बनाते हुए टप्पेबाज ने उसका मंगलसूत्र व एक हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़ता ने पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है।मध्यप्रदेश के जिला सागर के राहतगढ़ निवासी मुन्नी चौरसिया पत्नी सीताराम ने बताया कि वह कस्बा पाली में अपने मायके आई हुई थी, शनिवार को जब वह ससुराल जाने के लिए बस स्टैण्ड पर खड़ी हुई थी, तभी एक युवक आ गया ओर एक युवक की मामी बता कर महिला से बात चीत करने लगा, महिला को झांसे में आता देख युवक ने महिला के गले में मंगलसूत्र को देख उसने अपने मम्मी को बनवाने की बात कर  कुछ समय के लिए सोनी को दिखाने के लिए मांग लिया, युवक की बातों के झांसे में आने पर महिला ने उसे मंगलसूत्र उतारकर दे दिया। यह देख युवक ने दो हजार रूपये के खुल्ले कराने के नाम पर महिला व उसके पति से पांच-पांच सौ रूपये लेकर कुछ समय में आने की बात कर रफूचक्कर हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि वह पास में स्थित  एक किराने की दुकान से सामान खरीद रहा था, लेकिन टप्पेबाजी की बारदात को अंजाम देने के बाद सामान छोड़ कर भाग गया। सूचना मिलते ही पाली थानाध्यक्ष यशंवत सिंह मौके पर पहुंच गए ओर टप्पेबाजी की बारदात की छानबीन शुरू कर दी है।

युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत

ललितपुर। शुक्रवार को सिद्धंन रेलवे पुलिस के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के माध्यम से उसकी शिनाख्त मध्यप्रदेश के कस्बा चंदेरी निवासी रविन्द्र रैकवार पुत्र रामदास के रूप में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिंद्धन पुल के पास से गुजर रहे लोगो ने एक युवक के पास में स्थित एक स्थान पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त कस्बा चंदेरी निवासी रविन्द्र रैकवार पुत्र रामदास के रूप में होने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि मृतक 27 फरवरी को ग्राम बुढ़वार में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था, 28 फरवरी को वह घर जाने की बात कर निकल आया था। मृतक के पिता का अनुमान है कि युवक शराब पीने का  आदी था, अत्याधिक शराब के सेवन से मौत हो जाने की बात कही है। मृतक टैक्सी चालक था। 

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

ललितपुर। कोतवाली महरौनी अंतर्गत कस्बा के समीपवर्ती ग्राम पाली के एक खेत में लगे बबूल के पेड़ पर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। खेत में सिंचाई करने गए एक किसान ने जब शव को लटका देखा, तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कस्बा महरौनी के खरवाचपुरा मुहल्ला निवासी बालकिशन प्रजापति (40) पुत्र उमराव प्रजापति भवन निर्माण करने वाला कारीगर था। सुबह काम पर जाने के लिए अपने घर से कहीं निकल गया था। कुछ स्थानीय लोगों ने उसे आखिरी बार महरौनी के किसी होटल पर नाश्ता करते हुए देखा था। इसके बाद सुबह लगभग करीब साढ़े दस बजे महरौनी सौजना रोड स्थित ग्राम पाली के एक खेत में लगे बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे से उसका शव लटकता हुआ मिला। मृतक का चचेरा भाई ठाकुरदास जब खेत में सिंचाई करने पहुंचे तो उन्होंने बालकिशन का शव फांसी पर लटकता देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महरौनी अलमा अहिरवार ने शव को फंदे से उतरवाहा और मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बालकिशन ने आखिर किन कारणों चलते फांसी लगाई, यह फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है। 

एक गांजा कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज

ललितपुर। थाना जाखलौन पुलिस ने कस्बा स्थित रेलवे फाटक के पास से एक युवक को आधा किलो गांजा समेत दबोचा। आरोपित के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।जाखलौन थाने में तैनात उपनिरीक्षक मूलचंद्र यादव बीती सुबह हमराहों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी कस्बा स्थित रेलवे फाटक के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसको घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गोपाल पुत्र स्व.रामसिंह कबूतरा निवासी ग्राम घटवार बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से आधा किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम तहत मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी।

चालक पर गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज

ललितपुर। शहर कोतवाली अंतर्गत राजघाट मार्ग पर विगत रोज पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर बैठा उसका चचेरा भाई चोटिल हो गया। पुलिस ने लापरवाह पिकअप चालक के खिलाफ गैर इरादन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।ग्राम पंचायत बुढ़वार निवासी शाहरूख पुत्र नसीमुद्दीन ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया उसका भाई सलमान व चचेरा भाई जाफर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी राजघाट मार्ग पर स्थित नौ नंबर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार में भाग रही पिकअप क्रमांक यूपी 94 टी 5305 के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। भाई सलमान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चचेरे भाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गाय। उनकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ गैर इरादन हत्या समेत विभिन्न सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी।

कीमती पेड़ काटने पर सुरक्षा कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ललितपुर। शहर कोतवाली अंतर्गत नवीन गल्ला मंडी में लगे शीशम के पेड़ों को काटकर बेच देने के मामले में मंडी समीति सचिव ने सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कराया है।जनपद मंडी समिति सचिव संजय सिंह ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि विगत रोज कार्यालय में तैनात सुरक्षा गार्ड जयकरन को निर्देश दिए थे कि परिसर में लगे यूकेलिप्टिस पेड़ को छांट दे। उक्त सुरक्षा कर्मी ने बिना किसी अधिकारी की अनुमति के वहां लगे शीशम के दो पेड़ों को भी चोरी से काट दिया। मामला संज्ञान में आने पर सचिव ने उक्त गार्ड को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण पूंछा तो उसने कोई जबाव नहीं दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित सुरक्षा गार्ड के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी।

राष्ट्रीय राजमार्ग जमालपुर के नजदीक हादसासूमो कार डिवाइडर से टकराईए सास बहू की मौत पांच घायल

तालबेहट। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 ग्राम जमालपुर के नजदीक अनियन्त्रित ट्रक से बचाव में सूमो कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार महिला समेत दो की मौत हो गई। वहीं पांच कार सवार गम्भीर घायल हुए। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।प्राप्त जानकारी शुक्रवार की रात्रि बीएचईएल आरामशीन निवासी एक परिवार के आठ सदस्य टाटा सूमो क्रमांक यूपी 93 एम9280 से ललितपुर शादी समारोह गए। शुक्रवार की रात जब सभी वापिस आ रहे तभी ग्राम जमालपुर के नजदीक गलत दिशा से आ रहे ट्रक से बचने सूमो कार चालक अनियंत्रत हो कर डिवाईडर  से जा टकराई। जिससे कार सवार कार में फस गए। चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला जिसमें गीता  38 वर्ष पत्नी कैलाश नारायण मौके पर ही मौत गई। जबकि देशरानी 65 वर्ष पत्नी मोतीलाल ने उपचार को जाते समय दम तोड़ दिया। अन्य कैलाश 42 वर्ष पुत्र मोतीलाल, राजन 23 वर्ष पुत्र कैलाश, दशरथ 65 पुत्र अज्ञात, सन्तोष 38 पुत्र दशरथ, अंजू 38 वर्ष पत्नी संतोष व हर्षिता राज गम्भीर रूप से घायल हुए। जिन्हें सीएचसी से झाँसी मेडिकल रेफर किया गया। हादसे की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा आवश्यक कार्यवाई कर जांच पड़ताल शुरू की।

खेत में टूटकर गिरे विधुत तार की चपेट में आने से किसान झुलसा

तालबेहट। ग्राम रारा में खेत में कार्य करते समय अचानक विधुत तार टूट कर गिरने से करंट की चपेट में आने से किसान बुरी तरह झुलस गया। जिसे गम्भीर हालत में झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।बताया गया शनिवार की सुबह भगवान दास 50 वर्ष पुत्र बारेलाल अपने खेतों पर कार्य कर रहा था । उसी दौरान खेत के ऊपर से निकला विद्युत तार टूटकर भगवान दास के ऊपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी आए। जहां से डॉक्टरों ने उसे झाँसी रिफर कर दिया

समय पूर्व ही विद्यालय बन्द कर चले जाते शिक्षक

तालबेहट। ग्राम पँचायत तिंदरा के मजरा टपरन स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अकसर समय पूर्व विद्यालय बन्द कर चले जाते है। जिससे परेशान स्कूली बच्चों और अभिभावक ने खण्ड शिक्षाधिकारी से शिकायत कर विद्यायल को निर्धारित समय तक खोलने और लापरवाह शिक्षकों  के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।

ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का राजकीय इण्टर कॉलेज में हुआ आयोजन

ललितपुर। जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज में किया गया। कायक्रम में उप निदेशक कृषि ने बताया कि कृषि मंत्रालय भारत सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किये जाने हेतु विशेष अभियान विगत 08 फरवरी 2020 से प्रारंभ किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जो कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहें हैं किन्तु उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त नहीं है, ऐसे कृषकों को के0सी0सी0 से अच्छादित करने के लिए शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में अब तक जनपद के कुल 12463 कृषकों के आवेदन प्राप्त कर बैंक की शाखाओं को उपलब्ध करा दिये गए हैं।

साथ ही जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर सभी तहसीलों के लेखपालों द्वारा छूटे हुए किसानों के आवेदन प्राप्त कर सम्बंधित बैंक की शाखाओं को उपलब्ध करा दिये गए हैं। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का यह कार्यक्रम अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जनपद के 02 लाख 42 हजार कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने का लक्ष्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण किया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड से जनपद के समस्त किसान भाइयों को अभूतपूर्व लाभ होगा, साथ ही उन्हें कृषि के समय खाद, बीज, उर्वरक एवं अन्य साधन लेने में कोई समस्या नहीं होगी। जो कृषक अभी इस लाभ से वंचित हैं, वह अपने आवेदन भरकर सम्बंधित क्षेत्र के ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक एवं लेखपालों को अवश्य दे दें, जिससे वह भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकें। आज के कार्यक्रम में जनपद के लगभग 400 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्डों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक लवकुश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 बलिराम वर्मा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक एस0के0 श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता सहित अन्य कर्मचारी एवं जनपद के कृषक उपस्थित रहे।  फोटो  पी3

अभिमान से होता है पतन:- पं. सत्यम तिवारीललितपुर। कस्बा जखौरा मेंं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक पं. सत्यम तिवारी एवं पाठक करता हरिओम शुक्ल व संगीतकार संजय विश्वकर्मा, प्रसन्न विश्वकर्मा है। श्रीमद भागवत कथा के छठवे दिन श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है। श्रीमद भागवत कथा से कस्बा में श्रद्धा की वयार बह रही है। इस दौरान कथा वाचक पं.  सत्यम तिवारी ने कहा कि अभिमान से पतन होता है। फोटो पी4

प्रोवाइडऱ मीटिंग का हुआ आयोजन

ललितपुर। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ0 जे0एस0 बक्शी द्वारा नया प्रा0स्वा0केन्द्र गौना में अक्षय परियोजना द्वारा आयोजित कराई जा रही रोगी प्रोवाइडऱ मीटिंग में प्रतिभाग किया गया। उक्त मीटिंग मेें 30 क्षय रोगियों को बुलाया गया था। अधोहस्ताक्षरी द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी मरीजों को टी0बी0 रोग के प्रति  बचाव एवं उपचार के बारे जागरूक किया गया तथा उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। मीटिंग में आये हुये क्षयरोगियों की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं को सुना तथा उनका निदान करने का निर्देश एसटीएस को दिया गया। मीटिंग में उपस्थित क्षयरोगी जिसकी आयु 12 वर्ष थी जो ग्राम महाराजपुरा नाराहट का निवासी है, को अधोहस्ताक्षरी द्वारा गोद लिया गया जिसके पिता का देहांत हो चुका है और मरीज बांये पैर से दिव्यांग है।

उक्त गोद लिये गये बच्चे को अधोहस्ताक्षरी द्वारा फल एवं बिस्किट वितरित किये गये और रोगी की माता को व्यक्तिगत मोबाइल नम्बर देकर आगे भी सहायता करने का आश्वासन दिया गया।  इसके उपरांत नया प्रा0 स्वा0केन्द्र गौना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिवराम सिंह निरंजन डी0पी0सी0 साथ में उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय एल0टी0 रविकांत लिटौरिया एसटीएस राहुल कनौजिया उपस्थित पाये गये। नोटिफिकेशन रजिस्टर एवं लैब रजि0 का अवलोकन किया तथा एसटीएस को निर्देशित किया गया

कि ए0सी0एफ0 में खोजे गये सभी मरीजों को नि:क्षय पोर्टल पर पंजीकृत कर उपचार प्रारंभ करा दिया जाये और नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता प्रदान करा दी जाये। सभी पंजीकृत मरीजों की यू0डी0एस0टी0 कराकर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया जाये। उपचारित क्षयरोगियों के ट्रीटमेन्ट कॉर्ड एवं आई0कॉर्ड पर पूर्ण विवरण अंकित करने का निर्देश एल0टी0 एवं एसटीएस को दिया गया। लैब में बलगम जांच सम्बंधी सामग्रियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पायीं गयी, बाइनोकुलर माइक्रोस्कोप क्रियाशील पाया गया। साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel