पढ़िए, अलीगढ की प्रमुख खबरें…

महिला ने कराई रोडवेज बस के परिचालक की जमकर धुनाई अलीगढ़। थाना खैर क्षेत्रान्र्तगत एक महिला द्वारा रोडवेज बस के परिचालकपर छेड़ाखानी का आरोप लगाते हुये अपने भाईयोंसे बस को रूकवाकर जमकरपिटवाया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीचसुलहनामा कराकर गतंव्य को रवाना कर दिया। गांव सजना निवासी एक महिला

महिला ने कराई रोडवेज बस के परिचालक की जमकर धुनाई


अलीगढ़।

थाना खैर क्षेत्रान्र्तगत एक महिला द्वारा रोडवेज बस के परिचालक
पर छेड़ाखानी का आरोप लगाते हुये अपने भाईयोंसे बस को रूकवाकर जमकर
पिटवाया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच
सुलहनामा कराकर गतंव्य को रवाना कर दिया।


गांव सजना निवासी एक महिला नोएडा से अपने गांव आ रही थी तभी नोएडा सिटी
सेंटर से रोडवेज बस में बैठी और कंडक्टर को टिकट के लिए 500 का नोट दिया
बस कंडक्टर ने 65 की टिकट बनाकर बाकी के पैसे टिकट के पीछे लिख दिए।
महिला यात्री ने खैर आने से पहले टिकट पर टिकट पर लिखे पैसे कंडक्टर से
वापस देने के लिए कहा

जिस पर कंडक्टर ने महिला के साथ बदतमीजी कर दी और न
पैसे वापस दिए जिस पर महिला ने अपने भाइयों को फोन कर दिया जैसे ही खैर
रोडवेज बस आई तभी महिला यात्री के भाइयों ने रोडवेज के कंडक्टर को उतार
कर उसके साथ मारपीट करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
इनका कहना है कोतवाली एसएसआई मनीष चिकारा ने बताया कि महिला यात्री की
शिकायत पर रोडवेज के कंडक्टर से उसका पैसा वापस करा कर दोनों के बीच
समझौता करा दिया है और बस को गंतव्य के लिए भेज दिया।

पुलिस के विरूद्ध आमरण करेगा पीड़ित परिवार
अलीगढ़। लेबर पार्टी के जिला सचिव ओमप्रकाश बघेल ने डीआईजी को लिखित
शिकायत करते हुए कहा है कि बरला थाने की पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर
न्याय की मांग करते हुए आज एसएसपी कार्यालय के सामने वह परिवार के साथ
आमरण अनशन पर बैठेगा। उसने शिकायत में कहा है कि उसके गांव सूरजपुर थाना
बरला के बनी सिंह ने उससे 25 हाजर रूपये उधार लिये थे,

इस के लिए वह
केबिल वैटरी व इन्वर्टर रख गया था। रूपये देने के बाद ले जाने का कहा था।
लेकिन बनी सिंह ने रूपये नहीं लौटाये, बल्कि थाने मेें उक्त सामान रखने
की शिकायत कर दी। इस पर पुलिस उसको और परिजनों को आये दिन धमकी देते हुए
बेइज्जत करती रहती है इसकी शिकायत वह सीओ और एसएसपी से कई वार कर चुका
है। लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।

नगर निगम के गड्ढ़ों से व्यापारी परेशान
अलीगढ़।

सीवर व पेयजल लाइन बिछाने को जल निगम ने आधा शहर खोद दिया है।
पाइप लाइन बिछाए जाने के काम से अब लोगों को परेशानी होने लगी है। जल
निगम ने मार्केट के सबसे अतिव्यस्ततम बाजार महावीर गंज व बारहद्वारी पर
बीच सड़क में गड्डे खोद दिए हैं। गड्डे खोदने के बाद आस-पास रेलिंग नहीं
लगाई गई, जिससे खतरा बना हुआ है। रेलवे रोड से महावीर गंज जाने वाले
बाजार का रास्ता बंद कर दिया गया है। तीन दिन से बीच सड़क खुदी हुई छोड़ दी
है। बारहद्वारी पर सड़क की खुदाई से कारोबार प्रभावित हो रहा है। इन
स्थानों पर किराने की थोक मंडी, दवा का मार्केट व अन्य खाद्य पदार्थों के
थोक बाजार हैं।

हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। गड्ढे खुदने के बाद लोग
बाजार में नहीं आ रहे हैं और नहीं माल आ रहा है। व्यापारी इसको लेकर
परेशान हैं। जल निगम की बड़ी लापरवाही पाइप लाइन बिछाने में सामने आई है।
जल निगम ने तीन दिन से सड़क खोद रखी है और गहरा गड्डा होने से राहगीरों के
गिरने का भय है। गहरे गड्ढे के पास रेलिंग तक नहीं लगाई गई। खुदाई से
पहले कोई सूचना नहीं दी गई व्यापारियों का माल बाजार में नहीं आ पा रहा
और नहीं ग्राहकों को सप्लाई दे पा रहे हैं।


व्यापारियों को पहले से कोई सूचना नहीं दी गई। महावीरगंज में दस फीट गहरा
गड्डा खोदकर छोड़ दिया गया है। एजेंसी मार्केट में रात को काम करे ताकि
व्यापारियों का कारोबार प्रभावित नहीं हो।
व्यापार पहले से ही चैपट है और अब पाइप लाइन बिछाने के काम से कारोबार
शून्य हो गया है। थोक मंडी में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। दोनों ओर से
रास्ता बंद हो गया है। सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछाने वाले गायब हो गए हैं।
जल्द से जल्द काम निपटाया जाए।


इनका कहना है…


नगर आयुक्त नगर निगम सत्यप्रकाश पटेल का कहना है कि जल निगम को अपनी
जिम्मेदारी निभानी चाहिए और टेंडर के अनुसार कार्य कराना चाहिए। पाइप
लाइन बिछाने का काम एक दिन में पूरा नहीं होता है। लेकिन एहतियात सभी तरह
की बरती जानी चाहिए, जिससे कोई हादसा नहीं हो। इसके लिए जल निगम को
हिदायत दी जाएगी।

परीक्षा के सॉल्वर गैंग की अलीगढ़ में तलाश
अलीगढ़। सिपाही भर्ती परीक्षा में अलीगढ़ का गिरोह सक्रिय है,जिसने लिखित
परीक्षा से लेकर अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा और दौड़ में भी पास
कराने की गारंटी दी थी। पुलिस की अब तक की जांच में यह बात सामने आई है।
एक टीम अलीगढ़ रवाना की गई है।


पुलिस लाइन में सिपाही भर्ती की शारीरिक मानक परीक्षा शुरू होने के बाद 6
दिसंबर को अलीगढ़ इगलास के महदौरा गांव निवासी अभ्यर्थी दीपक कुमार को
पकड़कर जेल भेजा गया था। इसके बाद भर्ती बोर्ड ने 17 दिसंबर को अलीगढ़ में
गोंडा थाना अंतर्गत छोटी बल्लभ निवासी शिवकुमार, तारापुर निवासी पंकज
चैधरी को जेल भेजा गया था।

2 दिन पूर्व बालों पर बिग लगाकर पहुंचे
क्वार्सी की पंच विहार कॉलोनी निवासी अभ्यर्थी पंकज को और 8 जनवरी को 4
आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सीओ अनवरगंज सैफुद्दीन बेग ने बताया
कि चारों मुकदमों में टीसीएस कंपनी के दो कर्मचारियों अंशु अवस्थी,अनिल
कुमार, अलीगढ़ के दलाल कबिन,ललित व रणधीर, बिहार के शेखपुरा निवासी सॉल्वर
विनोद महतो व सोनू का भी नाम सामने आया है।

अवैध खनन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी को पकड़ा


अलीगढ़।

क्वार्सी पुलिस ने श्एतमपुर में मिट्टी का अवैध खनन करते हुए
ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी को पकड़ लिया। चालकों से कागजात मांगे तो
कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सके।इस पर पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर- ट्रॉली
को सीज कर लिया। दरअसल,डायल- 112 पर कृष्ण कुमार निवासी एतमपुर ने जंगल
में अवैध खनन की सूचना दी थी।

पुलिस पहुंची तो लोगों ने ट्रैक्टर व
जेसीबी को रोक रखा था।चालक कोई कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने
जेसीबी,ट्रैक्टर दोनों के चालक उदयराज उर्फ वकील निवासी बढ़ेल (बरला) व
हरजीत सिंह निवासी देवसैनी को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर क्वार्सी विनोद कुमार
ने बताया कि अवैध खनन में जेसीबी व ट्रैक्टर को सीज कर दिया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel