लंपी वायरस के बचाव हेतु गोवंशों का किया गया टीकाकरण

लंपी वायरस के बचाव हेतु गोवंशों का किया गया टीकाकरण

वैक्सीनेटर सुधीर कुमार अजय कुमार सिद्धार्थ जैन और धर्मेंद्र कुमार आदि पूरी टीम ने तल्लीनता के साथ लगकर सभी गोवंश को टीकाकरण किया 


स्वतंत्र प्रभात

मलिहाबाद लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लंपी वायरस के बचाव हेतु गोवंश के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने हेतु जिला के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। सोमवार को गोपेश्वर गौशाला में डॉ आरएस मिश्र उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीत यादव, अवधेश कुमार, अनुराग रावत पंचायत प्रसार अधिकारी के नेतृत्व में लंपी वायरस के रोकथाम के हेतु लगभग 250 गौवंशो का टीकाकरण किया गया।

गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता ने बताया इस महामारी के बचाव हेतु डॉक्टरों की टीम ने गौशाला पहुंचकर सभी गोवंश का टीकाकरण किया।इस दौरान पशुओं की जांच करने के साथ ही उन्हें दवाएं भी वितरित की।लंपी वायरस के लक्षण के बारे में गौपालकों को जागरूक करते हए बताया कि किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल सीबीओ मलिहाबाद को सूचित करने की सलाह दी।डॉक्टरों के सहयोगियों में अतुल कुमार रावत योगेंद्र यादव सूरज यादव वैक्सीनेटर सुधीर कुमार अजय कुमार सिद्धार्थ जैन और धर्मेंद्र कुमार आदि पूरी टीम ने तल्लीनता के साथ लगकर सभी गोवंश को टीकाकरण किया। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|