बच्चे की टीचर ने पीटकर तोड़ा दांत, पिता की तहरीर पर एसडीएम ने दिए टीचर पर जांच के आदेश

अन्य बच्चों ने बताया कि टीचर प्रतिदिन इसे ही मारता है

बच्चे की टीचर ने पीटकर तोड़ा दांत, पिता की तहरीर पर एसडीएम ने दिए टीचर पर जांच के आदेश

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
 
 
उन्नाव। नवाबगंज खंड के सरकारी स्कूल के टीचर ने मासूम छात्र को हिंदी का न अक्षर ना बना पाने के कारण बुरी तरह से पीट दिया। जिससे छात्र का दांत टूट गया और उसकी नाक से खून भी बहने लगा। अन्य बच्चों ने बताया कि टीचर प्रतिदिन इसे ही मारता है।
 
 
 
घटना की जानकारी छात्र ने परिजनों को दिया। परिजनों ने उपजिलाधिकारी हसनगंज को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला नवाबगंज खण्ड शिक्षा क्षेत्र के खडेहरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।
 
 
 
शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक राकेश तिवारी ने कक्षा दो के छात्र शिवम को हिंदी का 'न' ना बना पाने के कारण बुरी तरीके से पिटाई कर दी। घर के पढ़ने वाले अन्य बच्चों ने बताया कि टीचर प्रतिदिन ऐसे ही मारता है।
 
 
 
इतना मारता है कि बच्चे जमीन पर लोट जाते हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने नवाबगंज खंड शिक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता को जांच के लिए निर्देश दिए हैं।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|