अधेड़ पर हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अधेड़ पर हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

स्वतंत्र प्रभात


मिल्कीपुर।मॉर्निंग वॉक पर निकले अधेड़ को युवक ने डंडों से पीट-पीटकर किया घायल, बेहोशी हालत ने परिजनों ने अस्पताल में कराया था भर्ती होश में आने के बाद परिजनों को घटना की दी जानकारी, बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के परसपुर सथरा गांव निवासी सुर्य पाल पुत्र राम पियारे 16 फरवरी की सुबह 7:00 मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तभी गांव के शेषमणि पुत्र रामनरेश रोड के किनारे छुप कर बैठे थे। जैसे ही सूर्यपाल ब्रहमबाबा स्थान के निकट पहुंचे ही थे कि अचानक उनके ऊपर हमला बोल दिया और उनको मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गया था। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बेहोशी हालत में सूर्यपाल को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर स्वस्थ होने के बाद उन्होंने घटना की जानकारी दी। घायल सुर्यपाल के बेटे आलोक कुमार ने कोतवाली इनायतनगर पुलिस को घटना की लिखित शिकायत दी थी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।
पुलिस को सूचना मिली कि सूर्यपाल को मरणासन्न करने वाला युवक परसपुर सथरा के पहलवान बाबा स्थान के पास खड़ा है जानकारी होने पर पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय, कांस्टेबल मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर पकड़कर थाने ले गए, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि शेषमणि सिंह पुत्र स्व0 गणेशदत्त निवासी ग्राम परसपुर सथरा के खिलाफ 323,308,504,506 तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel