कीचड़ में चल रही गांव की जनता ,भठ्ठा के मिट्टी से पटा पिच रोड़, नाराज ग्रम्मीण उच्चाधिकारी से लगा रहे गुहार

कीचड़ में चल रही गांव की जनता ,भठ्ठा के मिट्टी से पटा पिच रोड़, नाराज ग्रम्मीण उच्चाधिकारी से लगा रहे गुहार

गोरखपुर- जनपद के  खजनी थाना के सतुआभार मार्ग पर सर्वाधिक ईंट भठ्ठा के वजह  आम जन मानस का जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। गांव के सटे घने आबादी क्षेत्र में खुले भठ्ठे गांव की दशा बिगाड़ दे रहे है , गांव के लिंक मार्ग पर  बने पिच रोड़ में मिट्टी का अम्बार लग रहा है, जिससे थोड़ी बारिश पर कीचड़ मे सना रोड़ दुर्घटना को दावत दे रही है । आम जन मानस का चलना दूभर हो गया है, तेज हवा धूल का धुंध उड़ रहे है ग्रामीण भठ्ठा मालिको के  ग़ैर जिम्मेदराना कृत से परेशान है, फसल नष्ट हो जा रहे है। जिसको लेकर ग्रमीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है ,उच्चाधिकारियों से  सड़को पर मिट्टी के ढेर से मुक्ति पाने की गुहार लगा रहे है।
 
बताते चले खजनी क्षेत्र के ग्राम सभा नैपुरा मार्ग के रोड की दशा बिल्कुल दयनीय है, रोड़ पर मिट्टी के मोटी परत लगी हुई है, जिससे वारिश होने के दशा में  भयंकर  कीचड़ से रोड सन  जा रहा है, सूखने पर तेज धूल उड़ रहे है, जिससे गांव के जनता का जीवन त्रस्त है, रोड पर चलना दूभर हो गया है ,गाड़ी स्लिप कर रही है, दुर्घटना को दावत दे रहा है, वहीं गांव के दर्जनों लोग भठ्ठे के अड़ियल रवैये से परेशान है ,पिच रोड़ मिट्टी परत से मुक्ति की मांग कर रहे है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|