सीखड़ मीरजापुर-दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

सीखड़ मीरजापुर-दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

सीखड़ मीरजापुर :

 

-युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में मेडिया स्थित मिनी स्टेडियम में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख छत्रपति सतेंद्र कुमार सिंह ने वॉलीबॉल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

सीखड़ मीरजापुर-दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेलों के प्रति युवाओं के रुझान को बढ़ावा देने की अपील की तथा युवाओं के खेलों के प्रति उत्साह की सराहना की। प्रथम दिवस को एथलेटिक्स वॉलीबॉल जूडो तथा भारोत्तोलन की प्रतियोगिता हुई। वॉलीबॉल में बालिका वर्ग में शिवाजी नेशनल इंटर कॉलेज हांसीपुर की टीम विजेता रही। बालक जूनियर जूनियर वर्ग में वॉलीबॉल में विदापुर की टीम ने मगरहा को हराकर जीत अपने नाम किया। 


400 मीटर की रेस में जूनियर बालक वर्ग में आर्यन कुमार प्रथम रहे। बालिका जूनियर में रूपाली सिंह प्रथम स्थान पर रही। 100 मीटर की रेस में बालिका सब जूनियर वर्ग में आंचल प्रथम रही तथा बालक जूनियर वर्ग में अनु कुमार वर्मा प्रथम रहे। प्रथम दिवस के समापन समारोह पर मिनी स्टेडियम प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मेडल एवं ट्रॉफी वितरित करते हुए प्रोत्साहित किया। समापन समारोह में  भूपेंद्र सिंह नेशनल वॉलीबॉल सिलेक्टर उपस्थित रहे ।प्रथम दिवस के खेल में सहयोग हेतु रजत सिंह,बलराज सिंह,रवीश कुमार के साथ-साथ पार्टी रक्षक दल के कई जवान उपस्थित थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|