डीघ ब्लॉक के तुलसीकला में पी एम किसान सम्मान निधि शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन

डीघ ब्लॉक के तुलसीकला में पी एम किसान सम्मान निधि शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन

 
 
तुलसीकला पंचायत भवन पर किसान सम्मान निधि में आ रही समस्याओं से उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों के द्वारा अवगत कराया गया।
 कृषि विभाग के अधिकारियों ने सभी किसानों के संबंधित दस्तावेजों को जमा करते हुए जल्द से जल्द किसान सम्मान निधि की किस्त सुचारू रूप से दिलाने का  आश्वासन दिया।
 
डीघ ब्लॉक के तुलसीकला  कैंप में ईकेवाईसी के लिए 8 लोग आए।
 
लैंड सीडिंग नो की शिकायत को लेकर 21 किसान शामिल हुए।
 
एनपीसीआई बैंक से जो समस्या आ रही है उसको लेकर 5 किसानों ने अपने पेपर दिए और नए खाते खुलवाएं
 
5 किसानों ने ऑनलाइन नए रजिस्ट्रेशन के फॉर्म जमा किए।
 
12  किसान ऐसे रहे जिनकी अन्य समस्याएं हैं आधार नॉट वेरीफाइड और अन्य।
 
तुलसीकला पंचायत भवन के कैंप में 50 से अधिक किसानों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई और किसान सम्मान निधि शिकायत निवारण कैंप का लाभ उठाया।।
जिसमें आशीष पांडेय, राजकुमार, दीपक, कृष्ण कुमार, रविकान्त तूफानी, राकेश पांडेय, जितेन्द्र पाण्डेय, विक्कू, निखिल मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|