स्टेरिंग हुई जाम ट्रक पलटा क्लीनर की हुई मौके पर ही मौत

स्टेरिंग हुई जाम ट्रक पलटा क्लीनर की हुई मौके पर ही मौत

हैदरगढ़ बाराबंकी रायबरेली की ओर से गिट्टी लादकर हैदरगढ़ की ओर आ रहे ट्रक की स्टेरिंग जाम हो जाने के चलते ट्रक पलट गया। 
 
जिसके चलते ट्रक क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक बाल-बाल बच गया। 
 
जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूपी 41 टी 4188 गिट्टी लादकर रायबरेली की ओर से हैदरगढ़ आ रहा था।
 
दुर्घटना में बाल-बाल बचे ट्रक चालक जय गोविंद पुत्र चंद्रपाल निवासी हुसैनाबाद थाना लोनीकटरा ने बताया कि जब वह सुबह 5:00 बजे ट्रक लेकर हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के केलहनुआ चौराहे पर पहुंचा कि तभी स्टेरिंग से धुआं उठा और स्टेरिंग जाम हो जाने से ट्रक खंती में पलट गया ।
 
जिसमें  क्लीनर हरिश्चंद्र पुत्र राधे 25 वर्ष निवासी संतोषपुर कोतवाली हैदरगढ़ ट्रक में फंस गया सूचना पर आकर जेसीबी एवं हल्का दरोगा नौशाद एवं पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक  ने ग्रामीणों के सहयोग से जब तक क्लीनर को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थीं।
 
पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel