गाहलियां विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

गाहलियां विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

 

कांगड़ा,
हिमाचल प्रदेश

जैसे कि हम जानते हैं सारे विश्व में 31मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।इसी उपलक्ष में आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में तंबाकू निषेध दिवस  मनाया गया।जिसमें बच्चों ने विभिन्न तरह की चित्रकारी और सलोगन के माध्यम से सभी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। 

प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने कहा कि गाहलियां विद्यालय में हर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ताकि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में कलात्मक गुणों का भी विकास हो सके साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने तथा जागरूक करने के लिए कहा।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विद्यालय के रमन हाउस के बच्चों का तथा अध्यापकों में पूनम बनयाल,वीणा देवी,राजीव डोगरा का सहयोग रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|