बारिश ने उत्तर भारत को हिलाया बहती कारें-दरकते पहाड़, सड़कें जाम और फंसे सैलानी

बारिश ने उत्तर भारत को हिलाया बहती कारें-दरकते पहाड़, सड़कें जाम और फंसे सैलानी

महाराष्ट्र में भारी बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जम्मू कश्मीर में भी इस बार मानसूनी बारिश की शुरुआत 25 जून की देर रात से हुई. वही, हिमाचल में लैंड स्लाइड के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें साफ देखा गया है कि भारी मात्रा में भूस्खलन होने से मलबा सड़क पर है.

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पहले से ही बंद था और उसे खोलने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा था, लेकिन अब उस हाईवे पर एक और भूस्खलन हुआ है. इसके बाद नेशनल हाईवे यातायात के लिए दूसरी जगह पर भी पूरी तरह से बंद हो गया है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं.

भारी बरसात की वजह से पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है. बीती रात हुई भारी बारिश की वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास लैंड स्लाइड हो गया, जिस कारण हाईवे का यातायात बाधित हो गया. बताया जा रहा है कि 200 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं.

मानसून की बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और महाराष्ट्र में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. पहाड़ों पर लैंडस्लाइड हुए हैं, जिसकी वजह से लोग घंटों से फंसे हुए हैं और खाने-पीने की भी परेशानी हो रही है. मुंबई के कई इलाकों में जलभराव हुआ है. बारिश की वजह से महाराष्ट्र और हिमाचल में 6-6 लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल की 301 सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे और अधिक बारिश होने की संभावना है.


महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना

महाराष्ट्र में भारी बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. प्रदेश की मायानगरी में हालात बेहद खराब हैं, जहां बोरीवली, जोगेश्वरी और दहिसर इलाकों पानी भर गया है. घरों में टीवी-फ्रिज बहते देखे गए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया है. कहा गया है कि तटीय इलाकों में में भारी बारिश होने की संभावना है.


जम्मू श्रीनगर हाईवे पर ट्रैफिक रोका गया

जम्मू कश्मीर में भी इस बार मानसूनी बारिश की शुरुआत 25 जून की देर रात से हुई. सुबह तेज बारिश से जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर केफिटेरिया मोड़ पर भूस्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही को एहतियातन रोक दिया गया, जबकि इस हाईवे के साथ साथ मुगल रोड पर भी भूस्खलन के मद्दे नजर आवाजाही रोकी गई है. वहीं, श्रीनगर में सिथित मौसम विभाग कार्यालय के निदेशक सोनम लोटस के अनुसार, रुक-रुककर के हो रही बारिशों से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं वहीं दरियाओं का जलस्तर बढ़ गया है.

न्होंने कहा कि बीते सप्ताह में भीषण गर्मी से ग्लेशियर की बर्फ पिघलने से पहले से ही नदी नालों में पानी का स्तर बढ़ा हुआ था और अब इस बारिश से अधिक बढ़ने की संभावना हैं. जम्मू कश्मीर में हो रही बारिश के चलते लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है, विशेषकर जो लोग पहाड़ियों और नदी नालों के साहिली क्षेत्रों में रहते हैं. मौसम विभाग अधिकारी के अनुसार, इस बारिश से कई कई जगहों पे भूस्खलन होने की संभावना है.

 

मंडी के नागचला में हाइवे पर लंबा जाम

लैंड स्लाइड के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें साफ देखा गया है कि भारी मात्रा में भूस्खलन होने से मलबा सड़क पर है. वहीं, मंडी के नागचला में हाइवे पर भारी वाहनों, बसों, ट्रकों और बोझा ढोने वाले वाहनों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही. ट्रैफिक को आगे जाने से रोके जाने की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है उन यात्रियों को जो वोल्वो बसों के माध्यम से अपनी छुट्टियां प्लान करके मनाली के लिए आए थे.

 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel