आगरा में ट्रेनों में अपराध करने वाले फरार चल रहे तीन वारंटियों को कियागया गिरफ्तार किया
On

आगरा में अपराधियों पर शिकंजा कसने में जीआरपी पूरी तरह से जुटी हुई है जिससे रेल यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाया जा सके और ट्रेनों में होने वाली अपराधों को रोका जा सके इस कड़ी में जीआरपी आगरा फोर्ट और जीआरपी आगरा कैंट को सफलता हाथ लगी है। जी आरपी आगरा फोर्ट ने फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया है तो जीआरपी आगरा कैट ने भी एक वारंटी को गिरफ्तारकर जेल भेजा है।
जीआरपी आगरा फोर्ट प्रभारी ने बताया कि दो शातिर अपराधी जो विभिन्न मुकदमों में नामजद थे और फरार चल रहे थे उनकी गिरफ्तारी के लिए काफी समय से दबिशें दी जारही थी लेकिन दोनों ही वारंटी पकड़ में नहीं आ रहे थे सूचना तंत्र को मजबूत बनाया गया सूचना मिली कि दोनों शातिर अपराधी जगदंबा इंटर कॉलेज के पास सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तारकर लियागया जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया पकड़े गए वारंटी राजेश पुत्र रमेशचन्द्र1नि,भर्रका पोस्ट विसावर थाना सादाबाद जिला हाथरस उ,प्र 2,राजकुमार पुत्र दूसरी ओर जीआरपी आगरा कैंट ने भी एक वारंट को गिरफ्तार किया है।
वारंटी कई मुकदमा में नामजद था फरार चलरहा था इस शातिर अपराधी को भी जीआरपी कैंट द्वारा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त का नाम व पता जीआरपी आगरा कैंट और जीआरपी आगरा फोर्ट प्रभारी ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार चेकिंग की जारही है।जो वारंटी फरार चल रहे हैं उनकी धर पकड़ के लिए दबिशें दी जा रही हैं जिनसे इनशातिर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List