कार के ठोकर से बुजुर्ग घायल, जिला अस्पताल रेफर 

दुल्हा गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के पटरी के नीचे पलटा, कार में सवार थे आधा दर्जन लोग, सभी को हल्की आईं चोटें

कार के ठोकर से बुजुर्ग घायल, जिला अस्पताल रेफर 

(रिपोर्ट:- मनोज पाण्डेय) 

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के पेड़ारी चौराहे से करीब दो सौ मीटर पश्चिम स्थित नौतनवां-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे बारात लेकर जा रही दुल्हा गाड़ी अनियंत्रित होकर साईकिल सवार 62 वर्षीय बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दिया। कार के टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया।
IMG-20240622-WA0033
स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को सीएचसी रतनपुर भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दुल्हा गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद रोड के पटरी से नीचे जाकर पलट गया। वहीं कार में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे जिन्हें हल्की चोटें आईं हैं।

जानकारी के मुताबिक कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली निवासी मुस्तफा अपने पुत्र की शादी में दुल्हा गाड़ी बारात लेकर परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़ौली निवासी जुम्मन के घर जा रहा था। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार टोला हरलालगढ़ निवासी हरिद्वार पुत्र सोमई पेड़ारी चौराहे से दवा करा कर अपनी साईकिल से घर वापस आ रहा था।

तभी तेज रफ्तार में बारात लेकर दुल्हा गाड़ी अनियंत्रित होकर साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया और खुद कार सवार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे जाकर पलट गया। वहीं कार के ठोकर से साईकिल सवार हरिद्वार गम्भीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों की मदद से घायल हरिद्वार को रतनपुर सीएचसी में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं कार में करीब आधा दर्जन लोग सवार होकर जा रहे थे कार पलटने से सभी को हल्की चोटें आईं हैं।

एएसआई कमलेश कुमार यादव ने बताया कि घटना में साइकिल सवार बुजुर्ग घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए सीएचसी रतनपुर भेजा गया है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|